New Delhi, 7 अक्टूबर . पत्रकार और लेखक पियर्स मॉर्गन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के आलोचक रहे हैं. 11 साल पहले उन्होंने कुक को ‘छछूंदर’ कहा था. इस पुरानी घटना के लिए मॉर्गन ने कुक से माफी मांगी है.
हाल ही में एलिस्टर कुक और पियर्स मॉर्गन ‘द ओवरलैप क्रिकेट शो’ के एक एपिसोड में साथ नजर आए थे. उनके साथ आने से इस बात का अंदाजा लगाया गया कि कुक और मॉर्गन के बीच पुराना विवाद समाप्त हो चुका है.
11 साल पहले (एशेज सीरीज) केविन पीटरसन को उनके प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ड्रॉप किया गया था. इस निर्णय के लिए मॉर्गन कुक को जिम्मेदार मानते थे और उनकी कड़ी आलोचना की थी. इसी कड़ी में उन्होंने कुक के लिए ‘छछूंदर’ शब्द भी कहा था. मॉर्गन ने अपने उस शब्द के लिए कुक से माफी मांग ली.
मॉर्गन ने कहा, “मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आपके खिलाफ था. जब मैं आपके बारे में अपने कुछ ट्वीट्स पर गौर करता हूं, तो मुझे पता है कि आप social media पर नहीं हैं, लेकिन मैंने कुछ ज्यादा ही कर दिया था. इसलिए, मैं इस अवसर का लाभ उठाऊंगा. मुझे अपने शब्द के लिए खेद है.”
पियर्स मॉर्गन ने कहा, “मैं और एलिस्टेयर बिना मिले ही अलग हो गए क्योंकि मुझे अब भी लगता है कि केविन पीटरसन के साथ इस पूरे मामले को बहुत ही खराब तरीके से संभाला गया था. मुझे केविन पीटरसन को बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता था. मेरे हिसाब से वह सबसे महान और मनोरंजक बल्लेबाज थे.”
उन्होंने कहा, “पीटरसन बिलकुल फिट थे, सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, फिर भी उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया और फिर कभी इंग्लैंड के लिए मौका नहीं दिया गया. मुझे लगता है कि 33 साल के बाद उन्होंने फिर कभी नहीं खेला, फिर भी मुझे लगता है कि इस मामले को बेहतर तरीके से संभाला जाना चाहिए था.”
–
पीएके
You may also like
तेजस्वी की उम्मीदों पर कांग्रेस ने फेरा पानी, चुनाव से पहले ही जूतम-पैजार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सवार 10 लोगों की मौत
रायबरेली : कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला
फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद
कांतारा: अध्याय 1 पर दर्शकों का प्यार, निर्माताओं ने की अपील