इंफाल, 13 अक्टूबर . मणिपुर में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन/टीसीआई) अनुराग बाजपेयी ने Monday को राज्य के प्रमुख विभागों के बीच प्रभावी और मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि Governmentी एजेंसियां अगर समन्वित तरीके से मिलकर काम करें तो सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में चमत्कार कर सकती हैं.
अनुराग बाजपेयी इंफाल पूर्व के टॉप दशहरा स्थित आईडीटीआरसी में आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे. यह कार्यशाला इलेक्ट्रॉनिक विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना 2025 और हिट एंड रन पीड़ितों के लिए मुआवजा योजना पर केंद्रित थी, जिसे परिवहन विभाग ने एनआईसी, मणिपुर राज्य इकाई के सहयोग से आयोजित किया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना, दुर्घटनाओं और मौतों को रोकना और पीड़ितों व उनके परिवारों को तत्काल कैशलेस उपचार तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट प्रणाली के माध्यम से दुर्घटना के आंकड़े रियल-टाइम में एकत्र किए जा सकेंगे. यह रियल-टाइम डेटा बचाव, स्वास्थ्य सेवा और जांच में शामिल विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करेगा.
अनुराग ने कहा कि मणिपुर के पहाड़ी भाग और अक्सर देखी जाने वाली अंतर-विभागीय समन्वय की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनको दूर करने में परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. परिवहन, Police, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग जैसे विभागों को दुर्घटनाओं को रोकने और पीड़ितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना अनिवार्य है.
इस कार्यशाला में राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंगू जुरिंगला और Police उपमहानिरीक्षक एवं राज्य Police नोडल अधिकारी जोगेशचंद्र हाओबिजम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और Policeकर्मी भी उपस्थित थे.
–
एसएके/वीसी
You may also like
VIDEO: Tazmin Brits की पारी का अंत Nahida ने किया स्टाइल में, शानदार कैच एंड बोल्ड फिर दिखाया यह फायर सेलिब्रेशन
75 हजार दीपकों से जगमग होगा श्यामनाथ तीर्थ कुंड-नेहा अवस्थी
मप्र के रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन