शेखपुरा, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शेखपुरा Police ने बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अरियरी और कुसुम्भा थाना क्षेत्रों में छापामारी की. इस दौरान दो स्थानों से तीन देशी कट्टा और 17 कारतूस बरामद किए हैं.
शेखपुरा में अपर Police अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो जिले में चुनाव के दौरान ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इस टीम में बिहार एसटीएफ की एसओजी टीम तथा कई थाना प्रभारी और कर्मी शामिल थे.
इसी क्रम में टीम ने कार्रवाई करते हुए अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी अब्दूल सम्मद खान उर्फ लल्ला के घर से एक देशी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए. पूछताछ में गिरफ्तार अब्दूल सम्मद खान उर्फ लल्ला ने बताया कि ये हथियार विधान सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में भय पैदा करने के इरादे से रखे गए थे.
इसी दौरान मिली एक अन्य सूचना पर टीम ने कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले गांव स्थित तीन गछिया पीपल पेड़ के पास घेराबंदी की. यहां कुछ अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. Police को देखते ही चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. हालांकि, तलाशी के दौरान घटनास्थल से दो देशी कट्टे और 7 कारतूस बरामद किए गए.
शेखपुरा Police बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व अवैध गतिविधियों और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
शेखपुरा एसएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि Police प्रशासन लगातार गांव-गांव में गश्त कर रही है. मुखबिर से जहां भी सूचना मिलती है, टीम तुरंत कार्रवाई कर रही है. विधानसभा चुनाव स्वच्छ और स्वतंत्र वातावरण में हो, इसी उद्देश्य से स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि देवले गांव में भागे अपराधियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम