Kanpur, 29 अक्टूबर . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने Tuesday को कुलाधिपति व Governor आनंदीबेन पटेल को भेज दिया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. Governor ने मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को विश्वविद्यालय का कार्यभार सौंपा है.
कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय की बदहाली पर नाराज हो गई थीं. उन्होंने विश्वविद्यालय की रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब रैंकिंग में गिरावट आ रही है तो विश्वविद्यालय अच्छा कैसे हो सकता है.
उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय की स्थिति बदहाल है. यहां तक कि छात्रावासों के शौचालय व बाथरूम तक विचारणीय स्थिति में हैं. गंदगी और बदबू के बीच छात्र रहने को मजबूर हैं. यही नहीं, दीक्षा समारोह के दौरान ही Governor पटेल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

विदेश में मोटी सैलरी वाली नौकरी चाहिए तो समझ लीजिए AI का असर, तेजी से बदल रहा जॉब मार्केट

लखीसराय में भूमिहारों का वोट किधर जाएगा? विजय सिन्हा के लिए गिरिराज सिंह ने लगाई 'अपनी फील्डिंग'

Ghosi Seat: क्या बिहार में जेडीयू के लिए हार की जंजीर घोसी से तोड़ेंगे ऋतुराज कुमार, जानें

'सलमान खान से कठोर शब्द सुनना आसान नहीं था', बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद नेहल चुडासमा ने दी प्रतिक्रिया

'शौंकी सरदार' के बाद अब निमृत कौर अहलूवालिया की ओटीटी पर एंट्री, शुरू की नई वेब सीरीज की शूटिंग




