नई दिल्ली, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों में चिंता बढ़ गई है. नई दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
आधिकारिक बयान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के छात्रों को चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए हैं. अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी मदद या आपात स्थिति में हैलो जेके मोबाइल नंबर – 7303620090; जेके हाउस, चाणक्यपुरी के मैनेजर: 9682389265; जेके हाउस, 5 पृथ्वीराज रोड के मैनेजर: 9419158581; रेजिडेंट कमीशन, जम्मू-कश्मीर सरकार (नई दिल्ली) 01124611108, 01124615475, 01124611157, 01126112021, 01126112022 से संपर्क कर सकते हैं. इन सभी नंबरों पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए. बुधवार शाम उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है. यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है.
सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सार्क वीजा भी रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है. अतिरिक्त कर्मचारियों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. साथ ही, अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद किया जाएगा. ये सभी फैसले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पीएम मोदी ने बिहार से दिया कड़ा संदेश, आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा : शाहनवाज हुसैन
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ♩
पहलगाम हमला: पाकिस्तान पर फिर हमला, भारत में PAK सरकार का X अकाउंट ब्लॉक
24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन राशियों को हो सकता है अपने करियर मे नुकसान…
5 करोड़ की 10 बीघा सरकारी भूमि को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त