New Delhi, 6 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व चैंपियन बनने के बाद President द्रौपदी मुर्मू और Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं दीप्ति शर्मा और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा ने President और Prime Minister से हुई मुलाकात को प्रेरणादायी बताया.
से बात करते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा, “विश्व कप जीतकर काफी अच्छा लग रहा है. इसका इंतजार टीम और पूरे देश को लंबे समय से था. हमने सपना पूरा किया. हमें यह लम्हा पूरी जिंदगी याद रहेगा. फिलहाल हम इस पल का पूरा आनंद ले रहे हैं. चैंपियन बनने के बाद President और Prime Minister से मिलकर बहुत अच्छा लगा.”
दीप्ति ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi को सुनना हमेशा अच्छा लगता है. उन्होंने हमें भविष्य में इसी तरह से खेलने की प्रेरणा और शुभकामनाए दीं.”
उन्होंने कहा, “Prime Minister को खिलाड़ियों की छोटी-छोटी आदतें और पसंद पता हैं. उन्हें पता था कि मैं भगवान हनुमान की बहुत बड़ी भक्त हूं. मुझसे उन्होंने इसका कारण पूछा, तो मैंने कहा कि हनुमान जी की पूजा करने से मुश्किल टल जाती है. इसके अलावा उन्हें ये भी पता है कि मैंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में ‘जय श्री राम’ लिखा है. इसके अलावा पीएम ने कहा कि खाने में आपका पसंदीदा ‘पनीर’ बना है. उन्हें मेरी पसंदीदा डिश भी पता थी. यह बताता है कि वे हमें फॉलो करते हैं.”
स्नेह राणा ने से बात करते हुए कहा, “2 नवंबर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था. उस खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हमारी टीम और देश के लिए वो गर्व का पल था.”
उन्होंने कहा कि President द्रौपदी मुर्मू और Prime Minister Narendra Modi से मिलकर काफी अच्छा लगा. जब कोई खिलाड़ी जीतकर आता है और सम्मान मिलता है, तो काफी अच्छा लगता है. Prime Minister ने हमें दो घंटे का समय दिया. इस दौरान काफी बातें हुईं. उनसे मिलना हमेशा प्रेरणादायी होता है. उनका विजन स्पष्ट है. वे महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक हैं. उन्हें हमारे रिकॉर्ड्स के बारे में सबकुछ पता था, ये हैरान करने वाला था.
राणा ने युवा खिलाड़ियों के लिए कहा कि वे अपने खेल और लक्ष्य पर फोकस करें. धैर्य न खोते हुए लगातार मेहनत करें, उनके सपने निश्चित रूप से पूरे होंगे.
–
पीएके/
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड




