New Delhi, 28 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के लिए की गई अपमाजनक टिप्पणी की निंदा की है.
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में Prime Minister मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव परिवारवाद के नवाबजादे हैं, जिन्हें लगता है कि वे लोकतंत्र, संविधान और जनता के चुने हुए Prime Minister के पद से बड़े हैं, जबकि राहुल गांधी Prime Minister मोदी से पद और उम्र दोनों में छोटे हैं. इसके बावजूद वह Prime Minister पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब कांग्रेस में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि जो भी Prime Minister मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, उसे उतनी ही ज्यादा पदोन्नति दी जाएगी. मौजूदा समय में कांग्रेस इसी नीति के तहत काम कर रही है. राहुल गांधी पहले से ही मोदी समाज पर कमेंट करने के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं.
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी की ओर से Prime Minister Narendra Modi के लिए की विवादित टिप्पणियां भी गिनाईं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की ओर से कई बार Prime Minister के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि उसके पास राजनीति के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. यह पार्टी अब गाली की राजनीति करने पर आमादा हो चुकी है, लेकिन देश की जनता इस तरह की राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को अब इसका एहसास भलीभांति हो चुका है कि आगामी बिहार चुनाव में उनकी हार होने जा रही है, इसलिए अब ये लोग विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. ये लोग कभी सनातन धर्म को गाली देते हैं. कभी Prime Minister Narendra Modi पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं तो कभी चुनाव आयोग के बारे में बोलते हैं.
इससे पहले तेजस्वी यादव की एक रैली में चिराग पासवान के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई थी.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि ये परिवारवादी लोग ओबीसी समुदाय को लेकर किस कदर दुर्भावना से ग्रसित हैं. इन लोगों का मानसिक स्तर इस किस कदर गिर चुका है कि ये लोग राष्ट्रपति पर भी अपमानजनक टिप्पणी करने से गुरेज नहीं करते.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी