Patna, 26 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही इंडिया ब्लॉक की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में Tuesday को सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाई आए, बहन आईं, दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फिर से वही गलत बयानबाजी करेंगे.
पत्रकारों से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एफिडेविट क्यों नहीं फाइल किया? क्योंकि उन्हें पता था कि झूठ बोलने पर कार्रवाई होगी. पेगासस और राफेल मामले में भी वही रवैया अपनाया. मीडिया, सीबीएसई, कैग और अब चुनाव आयोग तक को गाली देना राहुल गांधी की आदत बन गई है. उनका एक ही मंत्र है, ‘ना कायदा सही, ना कानून सही, जो राहुल कहे वही सही.’ लेकिन, देश ऐसे नहीं चलेगा.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की जनता इनकी झूठी बातों का करारा जवाब देगी. वहीं, उन्होंने तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें बिहार के डीएनए पर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने कहा कि बिहार के डीएनए में सम्राट अशोक की विरासत है. बिहार के डीएनए में महात्मा गांधी की प्रेरणा है. गांधी जब महात्मा बने तो वह चंपारण आए थे और यहीं से सत्याग्रह शुरू किया था. मैं रेवंत रेड्डी से आग्रह करूंगा कि थोड़ा बिहार को जान लें.
बता दें कि बिहार में इंडिया ब्लॉक ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है. इसमें राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता शामिल हो रहे हैं. Tuesday को यात्रा के दसवें दिन की शुरुआत सुपौल जिले से हुई. Monday को इस यात्रा को ब्रेक दिया गया था.
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर होते हुए सुपौल पहुंची.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
खेलों के रंग में रंगा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, 400 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता
निजी क्षेत्र में सेना की पत्नियों और बच्चों के लिए भर्ती अभियान
ऊर्जा मंत्री के प्रोग्राम में बिजली कटने में निलम्बित जेई की बहाली पर पुनर्विचार करने का निर्देश
बिहार : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरा चरण तीन सितंबर से, 42 विधानसभा में होगा आयोजित
निक्की भाटी हत्याकांड : राज्य महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग