Dubai , 23 सितंबर . एशिया कप सुपर-4 में Wednesday को Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में India और बांग्लादेश के बीच मैच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. मैच से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि भारतीय टीम को कोई भी दूसरी टीम हरा सकती है.
फिल सिमंस ने कहा, “बांग्लादेश टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम को परखने के लिए उत्सुक है. हर टीम में India को हराने की क्षमता है. India ने टूर्नामेंट में अब तक कैसे खेला ये अहम नहीं है. मैच के साढ़े तीन घंटे अहम होंगे. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और India की कमिंया ढूंढने की कोशिश करेंगे. इसी तरह हम मैच जीतते हैं. India दुनिया की नंबर एक टी20 टीम है. इसलिए उनके साथ होने वाले मैच की हाइप होती है. हम उसी हाइप का फायदा उठाना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, “लगातार टी20 और वनडे मैच खेलना बेहद मुश्किल है. इससे शारीरिक तनाव बढ़ता है, लेकिन हमने कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. हालांकि, किसी भी टीम के लिए लगातार टी20 मैच खेलना ठीक नहीं है. यह लोगों की सोच से कहीं ज्यादा मुश्किल है.”
मुख्य कोच ने कहा, “टी20 क्रिकेट तेजी से आंकड़ों पर आधारित होता जा रहा है. यह अत्यधिक जोखिम लेने के बजाय स्पष्टता और निरंतरता पर केंद्रित है. मैं जब से यहां हूं, हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हम इसी तरह खेलना चाहते हैं. हमने इस तरह खेलने के लिए सही खिलाड़ियों को चुना है और अब तक, इससे हमें फायदा हुआ है. यह अच्छा चल रहा है.”
मुस्तफिजुर रहमान की तारीफ करते हुए फिल सिमंस ने कहा कि उनकी टीम सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के इरादे से यहां नहीं आई है. हम टूर्नामेंट जीतने के लिए यहां आए हैं.
India और बांग्लादेश दोनों ही Wednesday को एशिया कप सुपर-4 का अपना दूसरा मैच खेलेंगे. बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराय था, जबकि India ने Pakistan को शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. जीतने वाली टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. टी20 में India का पलड़ा बांग्लादेश पर बहुत भारी है. अब तक खेले गए 17 मैचों में 16 बार भारतीय टीम जीती है. बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में सफलता मिली है.
–
पीएके
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश