Next Story
Newszop

ओबेरॉय रियल्टी का शेयर लाल निशान में बंद, चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत गिरा मुनाफा

Send Push

नई दिल्ली, 29 अप्रैल . देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक ओबेरॉय रियल्टी का शेयर मंगलवार को 1.94 प्रतिशत या 32.10 रुपए की गिरावट के साथ 1,624.70 रुपए पर बंद हुआ.

ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में गिरावट की वजह वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 45 प्रतिशत की कमी को माना जा रहा है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी का शुद्ध लाभ 433.17 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 788.03 करोड़ रुपए था.

मुनाफे में भारी गिरावट मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण लागत में वृद्धि और परिचालन आय में कमी के कारण है.

वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी की भूमि अधिग्रहण लागत 207 प्रतिशत बढ़कर 587 करोड़ रुपए हो गई गई है, जबकि एक साल पहले यह 191 करोड़ रुपए थी.

बाजार में मजबूत उपस्थिति के बावजूद लागत में वृद्धि ने कंपनी के मुनाफे को प्रभावित किया.

कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 12.5 प्रतिशत घटकर 1,150.14 करोड़ रुपए रह गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,314.77 करोड़ रुपए थी.

ओबेरॉय रियल्टी का ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 21.7 प्रतिशत घटकर 617.8 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 788.9 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन घटकर 53.7 प्रतिशत रह गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 60 प्रतिशत था.

तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना चौथा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया.

ओबेरॉय रियल्टी ने सभी पात्र शेयरधारकों के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी ने इस डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 5 मई तय की है.

एबीएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now