Bhopal , 23 अगस्त . मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के बयानों पर प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोला है.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर महिलाओं, हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया.
उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वास सारंग ने कहा, “यह कांग्रेस की हताशा है. जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है. लोकतंत्र में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की अपनी मर्यादाएं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ब्यूरोक्रेट्स पर दबाव बनाकर और उनका अपमान करके अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिश करते हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के ‘लाडली बहना’ योजना को लेकर दिए गए बयान से सियासी हंगामा मचा हुआ है. भाजपा महिला मोर्चा ने उनके खिलाफ सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं विश्वास सारंग ने कहा, “महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की परंपरा का हिस्सा रहा है. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना ही नहीं आता है? सबसे दुखद बात यह है कि पार्टी का रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी के हाथ में है. इसके बावजूद, कांग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से महिलाओं का अपमान करते रहते हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अब कहां हैं? कांग्रेस नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.”
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस होगी, वहां सनातन का अपमान होगा. हिंदू देवी-देवताओं और धर्मस्थलों का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इटली के संस्कारों में पला यह दल ऐसी हरकतें करता रहेगा, लेकिन सनातन संस्कृति उनके दुष्प्रचार से कभी बदनाम नहीं होगी.”
–
एकेएस/पीएसके
You may also like
चीन की नई SUV ने मचाया गदर, 1370 KM की रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
क्या है संत प्रेमानंद जी महाराज का जीवन का गूढ़ रहस्य? जानें विरक्ति और विश्वास का महत्व
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट याˈ बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
WEF vs TRT Match Prediction: वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत की बड़ी कामयाबी, डीआरडीओ ने किया आईएडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण