बेंगलुरु, 3 मई . विराट कोहली (62), जेकब बेथेल (55) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 53 ) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में शनिवार को पांच विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
आरसीबी की 97 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी के बाद रन गति धीमी पड़ गयी और 18 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में क्या आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. शेफर्ड ने खलील अहमद के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे. शेफर्ड का कहर यहीं नहीं थमा. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मतीशा पथिराना की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को 213 रन तक भी पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में 21 रन पड़े.
18 ओवर के बाद आरसीबी ने मात्र 159 रन ही बनाए थे, हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया और अंतिम दो ओवर में कुल 54 रन बने और आरसीबी एक ऐसे स्कोर पर पहुंच गई है जिसे हासिल करना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को देखते हुए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. मोमेंटम भी इस समय आरसीबी के खेमे में है. शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और छह छक्के उड़ाए. उन्होंने आखिरी दो ओवरों में चेन्नई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
इससे पहले विराट और बेथेल ने ओपनिंग साझेदारी में 9.5 ओवर में 97 रन बनाये . विराट ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 62 रन ठोके. विराट ने अपना लगातार चौथा अर्धशतक बनाया और 2016 में अपने लगातार चार अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. विराट ने डेविड वार्नर के एक टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक 1134 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. विराट के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 1146 रन हो गए हैं.
बेथेल ने 33 गेंदों पर 55 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल 17 और कप्तान रजत पाटीदार 11 रन बनाकर आउट हुए. जितेश शर्मा ने सात रन बनाये. मतीशा पथिराना ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि खलील अहमद को तीन ओवर में 65 रन लुटाये.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Char Dham Yatra 2025: तीर्थयात्रा आसान हुई! श्रद्धालुओं के लिए अब मुफ्त WiFi और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध
vivo Launches iQOO Buds 1i with Up to 50-Hour Battery Life, Mega Bass, and Google Fast Pair
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' 〥