Mumbai , 29 अक्टूबर . Bollywood के लोकप्रिय Actor आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है. फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से आयुष्मान बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी Actor के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है जब उनकी फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल होती है.
आयुष्मान ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, ”फिल्म की व्यावसायिकता मेरे लिए बहुत खास अनुभव है. मैंने अपनी फिल्मों में हमेशा नए और अलग तरह के कंटेंट को प्राथमिकता दी है और ‘थामा’ की सफलता ने यह साबित कर दिया कि दर्शक ऐसे कंटेंट को पसंद करते हैं.”
बता दें कि आयुष्मान के लिए यह फिल्म उनकी पांचवीं फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. अब तक उनकी अन्य सफल फिल्मों में ‘ड्रीम गर्ल’ ने 142.26 करोड़ का कलेक्शन किया. ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 104.90 करोड़ की कमाई की, ‘बधाई हो’ ने 137.61 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया और ‘बाला’ ने 116.81 करोड़ की कमाई कर दर्शकों का दिल जीता. अब ‘थामा’ ने भी 103.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
Actor ने कहा, ”जब दर्शक मेरी फिल्मों को पसंद करते हैं और दूसरों को सुझाते हैं और तारीफ करते हैं, तो यह मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव होता है. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि लोगों ने मेरे काम और अभिनय को इतना प्यार दिया है.”
बता दें कि फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म एक काल्पनिक दुनिया में सेट की गई है और इसमें वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ के साथ एक क्रॉसओवर भी देखने को मिलता है. ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जो कि पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों को पेश कर चुका है.
‘थामा’ में आयुष्मान एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो आगे चलकर रश्मिका और नवाजुद्दीन के वैंपायर किरदारों के बीच संघर्ष में फंस जाते हैं.
–
पीके/एएस
You may also like

The Family Man Season 3 OTT Release Date: जानिए कब और कहां देख सकेंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी थ्रिलर सीरीज – Udaipur Kiran Hindi

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री

रानी द्विवेदी को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति देने का निर्देश




