अगली ख़बर
Newszop

69 साल के अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया पर की अभद्र टिप्पणी, यूजर्स बोले – “शर्म आनी चाहिए”

Send Push

New Delhi, 13 अक्टूबर . Bollywood और साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध Actress तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां फैंस इस गाने पर लाखों रील्स बनाकर उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं 70–80 के दशक के जाने-माने Actor अन्नू कपूर अपने एक भद्दे बयान के चलते आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं.

दरअसल, अन्नू कपूर हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ के बारे में पूछा गया. जवाब में अन्नू कपूर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा, “माशाअल्लाह, क्या दूधिया बदन है.” उनके इस बयान को सुनकर social media पर यूजर्स भड़क उठे.

अन्नू कपूर का विवादित बयान

इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने कहा कि इस गाने को सुनकर बच्चे तुरंत सो जाते हैं, तो अन्नू कपूर ने जवाब में कहा,
“कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं? 70 साल का बच्चा भी हो सकता है. बहन अपने शरीर, अपने दूधिया चेहरे से बच्चों को सुलाती हैं — बहुत अच्छी बात है. भगवान करे देश के बच्चे स्वस्थ नींद सोएं.”
Actor के इस बयान को लोगों ने बेहद अश्लील और असंवेदनशील बताया है.

social media पर गुस्सा फूटा

यूजर्स ने अन्नू कपूर को लेकर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्हें “ठरकी” और “अश्लील आदमी” जैसे शब्दों से ट्रोल किया.
एक यूजर ने लिखा — “अन्नू कपूर ऐसी ठरकी वाइब्स क्यों दे रहे हैं?”
दूसरे ने टिप्पणी की — “आप अपनी बेटी या पोती के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं?”
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा — “कृपया थोड़ी इज़्ज़त करना सीखिए, क्या आपके घर में महिलाएं नहीं हैं?”

हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अन्नू कपूर का इरादा शायद मज़ाक का था, लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह की टिप्पणी अनुचित है.

तमन्ना भाटिया की बढ़ती लोकप्रियता

तमन्ना भाटिया हाल ही में आर्यन खान की सीरीज “बैड्स ऑफ Bollywood” के गाने ‘गफूर’ और “स्त्री 2” के गाने ‘आज की रात’ से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उनकी परफॉर्मेंस की social media पर जमकर तारीफ हो रही है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें