Mumbai , 22 अक्टूबर . सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन उर्फ ‘फकीर’ का 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना दिल्ली में तब हुई जब वह अपने परिवार से मिलने आए थे. अचानक आई इस निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और पूरे इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है.
ऋषभ टंडन Mumbai में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे. वह संगीत के प्रति समर्पित कलाकार थे और एक दयालु व मिलनसार इंसान भी थे. जानवरों के प्रति उनका गहरा लगाव था.
ऋषभ ने अपने करियर में संगीत और अभिनय दोनों क्षेत्रों में खास मुकाम बनाया. वह एक बेहतरीन सिंगर और संगीतकार थे. उनके कई गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हुए. उनका स्टेज नाम ‘फकीर’ था. उनके लोकप्रिय गानों में ‘कोई बात है’, ‘अजनबी शहर’, ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’, और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रसना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया.
निधन की खबर के बाद उनके चाहने वाले social media पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ऋषभ टंडन की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की. एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी. वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए.
उनकी पत्नी social media पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था. ऋषभ टंडन का निधन संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका संगीत और अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.
–
पीके/एएस
You may also like
OPS Pension लेने पर अड़े कर्मचारी अब जंतर-मंतर पर देंगे धरना, UPS को 5% कर्मचारियों ने भी नहीं अपनाया
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
₹5 लाख लगाओ, ₹15 लाख से ज्यादा पाओ… ये FD स्कीम दे रही धमाकेदार रिटर्न!
असम में ADRE परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कैसे चुनें
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए