झालावाड़, 30 सितंबर . Rajasthan के झालावाड़ में Police ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. Police के अनुसार जिले में फाइनेंस किए गए ट्रैक्टर और वाहनों को खुर्द-बुर्द कर चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते थे और हनी ट्रैप कर अन्य प्रकार के अपराधों के द्वारा धन ऐंठने का काम किया जाता था.
झालावाड़ जिला Police अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एक गोपनीय परिवाद में बताया गया कि कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा गैंग बनाकर ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहनों को फाइनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही उनको खुर्द बुर्द कर दिया जाता था और फिर झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज कराए जाते थे, जिसके बाद लाखों में बीमा राशि उठाने का काम किया जाता था. बताया गया कि थाना सारोला के एचएस हेमराज सुमन अपने कुछ साथियों व कुछ यूपी के बदमाश लड़कों के साथ मिलकर उक्त अवैध काम कर रहे हैं.
एसपी ने बताया कि आरोपी हेमराज स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में अपने साथ अलग-अलग लड़कियों, Police वर्दी व हथियार रखता है, जिनके मार्फत हनी ट्रैप, झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर हथियार व वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से बड़ी मात्रा में राशि वसूल करता है. इसके अलावा हेमराज व उसके साथी गांव के गरीब आदमियों को झांसे में फंसाकर उनकी जमीन पर (लोन/फाइनेंस ) करवाकर ट्रैक्टर उठवाते है व खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कराते हुए झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाते हैं. साथ ही 6 माह पूर्व भी महिंद्रा ट्रैक्टर फाइनेंस पर उठाकर खुर्द-बुर्द कर झूठा चोरी का मुकदमा कोतवाली झालावाड में दर्ज करवाकर बीमा राशि उठाई गई.
उन्होंने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न विशेष टीमों का गठन किया गया. इसी के अंतर्गत अकलेरा के किशनपुरिया निवासी सीमा मीणा सहित गैंग के 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.
एसपी ने बताया कि संगठित अपराधों से अपराधियों के घर की तलाशी व मोबाइल में ट्रैक्टरों, वाहनों, जमीनों, मादक पदार्थों, हथियारों के अवैध कारोबार के साक्ष्य से संपत्ति अर्जित होने की पुष्टि हुई है. संगठित गिरोह में यूपी व अन्य स्थानों के भी 20-25 से अधिक बदमाश जुड़े होने व अब तक झालावाड़ बारा सहित Rajasthan व Madhya Pradesh से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने की जानकारी मिली है.
–
मोहित/डीकेपी
You may also like
हिमाचल के इस कस्बे में रावण दहन करने से होता है अपशकुन, नहीं खुलती सुनार की दुकान
शिवाजी गणेशन : जहांगीर की पत्नी नूरजहां का रोल प्ले कर मिली थी पहली फिल्म, 10 साल की उम्र में छोड़ा घर
अमेरिका में छह साल बाद फिर बंद हुआ सरकारी कामकाज, फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए ट्रंप, बड़े पैमाने पर छंटनी की आशंका
उत्तराखंड स्टार्टअप वेंचर फंड में निवेशकों की बढ़ती रुचि, नवाचार उद्यमियों को मिलेगा वित्तीय सहारा
IND vs WI: धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Ravindra Jadeja, 148 साल में 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये महारिकॉर्ड