New Delhi, 27 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी Government बनी तो वे वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. इस पर सियासत तेज हो गई है. Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा कि इसे अब राज्य Government नहीं हटा सकती है.
Union Minister किरेन रिजिजू ने से बात करते हुए कहा, “यह तो आश्चर्य की बात है कि तेजस्वी यादव खुद को Chief Minister पद का दावेदार कहते हैं और उनको इतना नहीं पता कि संसद में पारित हुआ कोई भी कानून राज्य Government नहीं हटा सकती. उनको संविधान का ज्ञान नहीं है जो इस तरह की बात कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग और देश के लोग देख रहे हैं और हंस रहे हैं. यह कैसी भाषा है? मेरी राय में, तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं है. दूसरी बात, वह पद के लिए इतने तड़प रहे हैं कि कुछ भी बोल देंगे. मुस्लिमों का वोट हासिल करने के लिए ऐसे कह देंगे कि वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?”
लोकआस्था के महापर्व छठ पर किरेन रिजिजू ने कहा, “छठ पूजा बहुत खास है. डूबते और उगते सूर्य की पूजा करना विश्व की भलाई के लिए है. यह महापर्व समाज के सभी समुदायों और वर्गों को एक साथ एक धागे में बांधता है. मैं छठ पूजा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं.”
चारा घोटाले को लेकर सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक उपेंद्र नाथ बिस्वास के बयान पर Union Minister ने कहा, “कांग्रेस के समय में कोई व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी, वो सिर्फ एक परिवार में विश्वास करते थे. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की मानसिकता तो आप जानते ही हैं. उनके लिए एक परिवार ही सब कुछ है. चाहे सीबीआई हो या अदालत, उन्होंने सब कुछ अपनी मर्जी से चलाया. कभी संविधान या कानून का सम्मान नहीं किया. अधिकारियों ने जो खुलासे किए हैं, उससे अब सबके सामने साफ हो गया है कि कैसे कांग्रेस राज्य Governmentों पर दबाव बनाकर उन्हें सत्ता से हटाती थी और कैसे उन Governmentों में लोगों को बिना किसी वजह के परेशान करती थी.”
कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, “मुसलमानों को गुमराह करके और धोखा देकर कांग्रेस और राजद ने कई दशकों तक राज किया. लेकिन अब मुसलमान समझने लगे हैं, धीरे-धीरे उन्हें भी सच्चाई का अहसास होगा. धीरे-धीरे मुसलमान भी समझेंगे कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और सभी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उनकी है.”
–
एसएके/एबीएम
You may also like

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र

असम: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ने की एसएसपी के साथ बैठक

BCCI का विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा बयान

छठ पूजा पर मातृ आंचल सेवा संस्थान ने वृद्ध माताओं काे वितरित की साड़ी

विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग




