New Delhi, 3 अक्टूबर . जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए गए बयान पर जमकर आलोचना की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि India में लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी के शासनकाल में हुआ था.
से बातचीत में जदयू के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को ढाई लाख से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता, जो राजनीति से जुड़े थे, जेल भेज दिए गए थे. उस दौरान प्रेस पर सेंसरशिप लागू की गई थी और नागरिक स्वतंत्रता को समाप्त कर दिया गया था. राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस काल में देश का लोकतंत्र खतरे में था.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India Government अमेरिका द्वारा थोपे गए आर्थिक संकट से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसमें चीन एक महत्वपूर्ण भागीदार साबित होगा.
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के हालिया बयानों पर जदयू नेता ने कहा कि यह उनके पिता बालासाहेब ठाकरे की भाषा नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि उद्धव गलत लोगों की संगत में हैं, जिसके कारण वे इस तरह की अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए बयानों पर त्यागी ने कहा कि कांग्रेस का 140 साल और आरएसएस का 100 साल का इतिहास है. कांग्रेस नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनकी संख्या इतनी कम क्यों हो गई.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के रुख पर त्यागी ने कहा कि गठबंधन में कोई असमंजस नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और वे Chief Minister बने रहेंगे. सीट बंटवारे को लेकर भी भाजपा और जदयू के बीच कोई विवाद नहीं है.
Union Minister चिराग पासवान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे एनडीए के मजबूत नेता हैं और चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा