Lucknow, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने Samajwadi Party (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती के Chief Minister कार्यकाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के नाम पर बने कॉलेजों के नाम सपा Government के सत्ता में आने के बाद बदल दिए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है और एक खास वर्ग को खुश करने के लिए ऐसे कदम उठाती है. उन्होंने कहा कि सपा को डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और मायावती के नाम से ही नफरत है.
बता दें कि कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की वर्तमान Government की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम भाजपा Government के आभारी हैं, क्योंकि Samajwadi Party Government के विपरीत, इस स्थान पर आने वाले लोगों से एकत्र किए गए धन को वर्तमान भाजपा Government द्वारा दबाया नहीं गया है.
मायावती के इस बयान पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वे बसपा की वरिष्ठ नेता हैं और टीवी पर मैंने भी देखा कि उनकी बड़ी रैली थी. उन्होंने प्रदेश Government की तारीफ की है, हम उनका धन्यवाद करते हैं. लेकिन, भाजपा की Government कोई भी काम प्रशंसा के लिए नहीं करती है. कांशीराम और डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा दलित समुदाय के लिए किए गए कार्यों को बनाए रखना और उनके नाम पर बनाए गए स्थल को संरक्षित करना Government का कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा मायावती का सम्मान किया है. वर्तमान में मायावती अपनी पार्टी के लिए काम कर रही हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी लोग देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं.
बंगाल की स्थिति पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ममता बनर्जी की Government में हिन्दुओं, दलितों, गरीबों और India माता की जय बोलने वालों पर अत्याचार किया जा रहा है. Police थानों में शिकायत पर सुनवाई नहीं होती है. भाजपा आने वाले दिनों में यह सब मुद्दे जनता के बीच लेकर जाएगी. मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की जनता सही निर्णय सही समय पर लेगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजम खान को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि जब उनके नेता जेल में थे तो अखिलेश यादव हाल-चाल लेने के लिए नहीं जाते थे. मैं समझता हूं कि मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे लोगों के मन में इस बात को लेकर पीड़ा है. मुस्लिम समाज जानना चाहता है कि ऐसी कौन सी मजबूरी रही कि वे एक बार भी जेल में आजम खान का हाल-चाल लेने के लिए नहीं गए.
Kanpur घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
मीडियाटेक ने डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ एआई विजन का अनावरण किया
खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर उच्च न्यायालय ने जेपीएससी सचिव को किया तलब
आजसू ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच सैलरी पैकेज एमओयू का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय