Lucknow, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Monday देर शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला हुआ है. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया. इस घटना से नाराज वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज थाना की Police ने छह लोगों को नामजद और 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया.
कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैयद सारिम ने ठाकुरगंज थाना में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक होने के नाते वो अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर शाम को कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ. Police के सामने एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया.
मौलाना के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश भी की गई. इससे नाराज होकर मौलाना जवाद ने कर्बला परिसर में धरना शुरू कर अवैध कब्जों को खाली करवाने और हमले के आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इस दौरान मौलाना ने Police पर आरोपितों संग मिलीभगत का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने केयरटेकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया. करीब पांच घंटे तक धरना चला था.
You may also like
झारखंड पुलिस ने इस साल अब तक 266 नक्सली किए गिरफ्तार, 30 ने किया आत्मसमर्पण
मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं
हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित की इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025, सुरक्षा और उत्कृष्टता में हासिल किया सर्वोच्च स्थान
नोएडा में अवैध पटाखों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी
डेनमार्क में हाईटेक खेती और पशुपालन के गुर सीख किसान वीरेन्द्र लुणु लौटा बीकानेर