Mumbai , 30 सितंबर . Mumbai में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. यहां के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में बहुत से Bollywood सेलेब्रिटी भी पहुंच रहे हैं. इस पंडाल में काजोल और बिपाशा बासु भी अपने बच्चों के साथ मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचीं.
एक तरफ काजोल जहां अपने बेटे के साथ एक भावुक पल साझा करती दिखीं, तो वहीं दूसरी तरफ बिपाशा बासु की बेटी यहां पर पैप्स को देखकर थोड़ी असहज हो गई.
Actress काजोल यहां पर अपने बेटे युग के साथ पहुंची थीं. पंडाल में युग अपनी मां काजोल के पास गए, उन्हें गले लगाया और उनके कान में कुछ कहा. इसके बाद Actress ने प्यार से अपना हाथ उनके सिर पर फेरते हुए उनकी बातें सुनीं. काजोल साड़ी और आकर्षक गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस दुर्गा पूजा के दौरान काजोल और जया बच्चन को बातचीत करते हुए भी देखा गया. दोनों ने पैप्स के लिए पोज भी दिए. इसके बाद वह अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी भी क्लिक करती दिखाई दीं. इस पूरे समारोह के दौरान काजोल अन्य कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत करती नजर आईं.
वहीं दूसरी तरफ Actress बिपाशा बासु दुर्गा पूजा पंडाल में अपनी बेटी देवी को पैप्स से बचाते हुए दिखाई दीं. जब उनकी बेटी भीड़ और चमकते कैमरों से डरने लगी तो बिपाशा ने फोटोग्राफरों से धीरे से कहा कि वे आराम से फोटो क्लिक करें.
अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हुए बिपाशा बासु ने कहा, “आराम से, वो डर रही है, आप इसका ख्याल रखिए, शुक्रिया.”
बिपाशा बासु ने इस दौरान फिल्म निर्माता राकेश रोशन से भी मुलाकात की और सम्मानपूर्वक उनके पैर छुए. राकेश रोशन उनकी बेटी देवी को प्यार और दुलार करते दिखाई दिए. करण सिंह ग्रोवर ने राकेश रोशन को गले लगाया. बिपाशा और करण को फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. बिपाशा ने यहां अपनी बेटी को मां का आशीर्वाद लेने का तरीका भी सिखाया.
सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में रानी मुखर्जी, जया बच्चन, तनीषा मुखर्जी, राकेश रोशन और बिपाशा बासु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
आलिया भट्ट और वरुण धवन का मजेदार चैट शो में आगमन
चाहते हैं लंबे समय तक स्वस्थ रहना? बस अपना लें आयुर्वेद का ये तरीका!