कोलकाता, 20 सितंबर . पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेशनल म्यूजियम में Prime Minister Narendra Modi के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने अनुभव साझा किए और इसे विपक्षी दलों से भी देखने की अपील की.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा. यहां पर Prime Minister मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए आम से लेकर खास लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों में Prime Minister के जीवन के सफर के बारे में जानने की आतुरता है. इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.
उन्होंने विपक्ष के लोगों से भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि यहां किसी भी प्रकार के Political मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी. हमारे विपक्ष के साथी भी इस प्रदर्शनी में आ सकते हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे आएं और इस प्रदर्शनी को देखें, हम उनका दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में युवा वर्ग यहां पर पहुंच रहा है. इसी को देखते हुए अब इस प्रदर्शनी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब यह 2 अक्टूबर तक चलेगी. इस संबंध में हमारी आयोजनकर्ता से बात भी हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी को खास बनाने के लिए कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम मुख्य रूप से राष्ट्रवाद पर केंद्रित है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों के बीच में राष्ट्रवाद की भावना का संचार करना चाहते हैं.
इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि क्या शारदीय नवरात्रि की वजह से प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या में कमी आ जाएगी, तो इस पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पश्चिम बंगाल में नवरात्रि पर पूजा-अर्चना सूर्य अस्त के बाद होती है और इस प्रदर्शनी का आयोजन सुबह के समय में किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होगी. जिन लोगों को प्रदर्शनी में भाग लेना है, वो सुबह यहां आ सकते हैं और पूजा का कार्यक्रम तो शाम को ही शुरू होगा. ऐसी स्थिति में कोई समस्या नहीं होगा. मैं एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं कि मौजूदा समय में Prime Minister के प्रदर्शनी को लेकर युवाओं के बीच में आकर्षण है. इसी को देखते हुए हमने इसकी तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट