अगली ख़बर
Newszop

सोयाबीन किसानों को क्लेम की राशि दिलाना मेरी जिम्मेदारी : शिवराज सिंह चौहान

Send Push

रायसेन, 17 अक्टूबर . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान होगा और सोयाबीन के किसानों को राहत दिलाना मेरी जिम्मेदारी है. Madhya Pradesh के विदिशा Lok Sabha क्षेत्र से केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान सांसद हैं. वे Friday को अपने संसदीय क्षेत्र के रायसेन जिले में थे, जहां के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक लेकर जनहित के विभिन्न मामलों में विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए.

किसानों को कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़े, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. रबी की फसल के लिए किसानों को खाद को लेकर कोई कमी नहीं होनी चाहिए. हम प्राण-प्रण से प्रयास करें जिससे कि किसानों को खाद की कमी न हो.

एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर शिवराज सिंह ने कहा कि स्थानीय अधिकारी सोयाबीन की फसल के नुकसान का सही आंकलन कर भेजेंगे तो किसानों को क्लेम के पैसे दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है. आरबी छह-चार के प्रावधान और Prime Minister फसल बीमा योजना से हम किसानों को राहत दिलाएंगे.

शिवराज सिंह ने कलेक्टर से पूछा, “क्या आपने क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट करके सर्वे करा लिया है? यदि कराया है, तो उसे राज्य Government के माध्यम से मुझ तक भेजें. मैं फसल बीमा की एजेंसी से बात करूंगा. ये हमारी ड्यूटी है कि हम सही से सर्वे कराएं, जिससे किसानों को संतोष हो.”

उन्होंने यह भी साफ तौर पर कहा कि अरहर, सोयाबीन और मक्का के मामले को पूरी गंभीरता से लें. शिवराज सिंह ने कहा कि एक और विषय मेरे संज्ञान में आया है कि रिमोट सेंसिंग से गेहूं का आंकलन तो सही हो जाता है लेकिन सोयाबीन का नहीं हो पाता, इसलिए क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के माध्यम से आंकलन करें, जिससे कि सही से सर्वे हो जाए.

Union Minister पिछले दिनों बाढ़ पीड़ितों के पास भी गए थे, जिन्हें मदद देने की चर्चा करते हुए कहा कि मकान क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट मिलते ही वे केंद्रीय स्तर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय से घर, शौचालयों आदि मिलाकर मनरेगा से 1.60 लाख रुपए दिलवाएंगे.

एसएनपी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें