रायपुर, 23 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज First Information Report ने देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है.
इस मुद्दे पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. प्रधानमंत्री ने भारत माता का मान-सम्मान पूरे विश्व में स्थापित किया है. वह इस राष्ट्र की तरक्की और 140 करोड़ देशवासियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुके हैं. उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए शर्मनाक है.
तोखन साहू ने इस घटना को विपक्ष की हताशा और निराशा बताया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का बयान दर्शाता है कि विपक्षी दल अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और इस तरह की हरकतों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. वे अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.
उन्होंने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के बयान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “सत्ता के लोभी अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी कर सकते हैं. जिनके साथ पूजा पाल काम कर रही थीं, उन्होंने ही उन पर आरोप लगाए. यह दर्शाता है कि विपक्ष किस कदर निराशा और हताशा में डूबा हुआ है.”
वहीं, तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज First Information Report को लेकर बिहार की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है. भाजपा और जदयू नेताओं ने इस मामले में राजद की कड़ी आलोचना की है, जबकि राजद नेताओं ने इसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज