Mumbai , 25 अक्टूबर . Bollywood Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘हक’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया-सुपरमॉडल वर्तिका सिंह Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है.
सुपर्ण वर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में वर्तिका एक ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जो भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत है. वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘राणा नायडू’ जैसी वेब सीरीज में अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
फिल्म में अपने रोल के लिए वर्तिका ने काफी ट्रेनिंग ली. उन्होंने कई भाषा के जानकारों से उनके किरदार के लिए बोलने का लहजा सीखा. कई वर्कशॉप भी लीं. वर्तिका सिंह Lucknow की रहने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग Lucknow में भी हुई है. मेकर्स का कहना है कि इस रोल के लिए वह बिलकुल परफेक्ट थीं.
वर्तिका सिंह ने 2019 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में India का प्रतिनिधित्व किया. इससे पहले उन्हें 2015 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया. जीक्यू मैगजीन ने उन्हें 2017 में India की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया था.
फिल्म ‘हक’ की कहानी साल 1985 के प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है, जो महिला अधिकारों और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर माना जाता है. फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई देंगे.
फिल्म ‘हक’ को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है.
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जिग्ना वोरा ने कहा था कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने-किरदार के साथ न्याय किया है. खासकर इमरान हाशमी और यामी गौतम ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
–
जेपी/एएस
You may also like

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन : जितेंद्र सिंह सेंगर

श्रीनगर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने का खास मौका!




