जयपुर, 20 अप्रैल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने डेब्यू पर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. 14 वर्षीय वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 संस्करण के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने पदार्पण की घोषणा की.
युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 20 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिससे रॉयल्स को अहम मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली. वह आखिरकार नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन अपनी निडर बल्लेबाजी से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से दो रन से हार का सामना करना पड़ा. वैभव की पारी के बारे में बोलते हुए, बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव के भविष्य पर बहुत गर्व और विश्वास व्यक्त किया.
राकेश तिवारी ने कहा, “आज मैं वैभव को आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखकर बेहद खुश हूं. मेरा हमेशा से मानना था कि वैभव को जब भी मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में भी ऐसी शानदार पारियां खेलता रहेगा.” उन्होंने कहा, “यह तो बस शुरुआत है. मेरा मानना है कि वैभव में आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक बनने की क्षमता है.”
वैभव शनिवार को आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था.
पिछले साल, वैभव आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके सनसनीखेज 2024 के सीजन में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. 27 मार्च, 2011 को बिहार में जन्मे वैभव इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी.
अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए, और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. अंतरराष्ट्रीय मंच पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने भारत को एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई और दो महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाए.
–
बीएसके/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
Harvard vs. Trump: High-Stakes Showdown Sends Shockwaves Through U.S. Higher Education
अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी है 'वन नेशन-वन इलेक्शन' : राजेश्वर सिंह
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की रहस्यमयी मौत, पत्नी पर हत्या का शक
US Universities Reassure International Students Amid Escalating Visa Cancellation Fears
अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार से भारत यात्रा पर