मिर्जापुर, 15 मई . उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड के छोटे से गांव भटेवरा से निकले राजकुमार मिश्रा ने विदेशी धरती पर भारतीय प्रतिभा का परचम लहराया है. ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन में हुए मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर उन्होंने गांव, जिला और पूरे देश का नाम रोशन किया है.
राजकुमार मिश्रा के मेयर बनने की खुशी में परिवार और शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. वह मुन्ना लाल मिश्र और चंद्रकली मिश्र की छठी संतान हैं. गांव के साधारण किसान परिवार में जन्मे राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक और लंदन से एमटेक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के बाद उन्होंने लंदन में नौकरी शुरू की और वहीं की नागरिकता प्राप्त की.
राजकुमार ने परिवार की इच्छा पर मिर्जापुर लौटकर प्रतापगढ़ की अभिषेकता मिश्रा से विवाह किया, जो खुद भी एक इंजीनियर हैं. वर्तमान में दंपति लंदन में ही नौकरी कर रहे हैं और दो बच्चों के साथ वहीं बसे हुए हैं.
करीब दो महीने पहले राजकुमार मिश्रा ब्रिटेन की प्रमुख लेबर पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें वेलिंगब्रो शहर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया और उन्होंने भारी मतों से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया. मेयर बनने के बाद उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर सभी को धन्यवाद कहा है.
राजकुमार मिश्रा नौ भाई-बहनों में छठे नंबर पर हैं. उनका परिवार शिक्षा को सर्वोपरि मानता है. उनके एक भाई कृषि विशेषज्ञ, दो भाई डॉक्टर, दो अधिवक्ता और एक भाई विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं. पिता मुन्ना लाल मिश्रा आज भी सादगी से रहते हैं और मोबाइल फोन तक नहीं रखते.
पिता ने भावुक होते हुए बताया, “कभी सोचा नहीं था कि मेरा बेटा लंदन जाएगा और वहां मेयर बन जाएगा. पांच साल पहले गांव से निकला और आज जो मुकाम हासिल किया है, उस पर पूरे गांव को गर्व है.”
भाई सुशील मिश्रा ने बताया, “राजकुमार की मेहनत और पिता की सोच ने आज हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है. आज पूरे परिवार के लिए गर्व का दिन है.”
भटेवरा गांव में आज माहौल किसी त्योहार जैसा है. गांव के लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक राजकुमार के परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
–
डीएससी/एकेजे
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति