सरायकेला, 30 सितंबर . सरायकेला-खरसावां जिला में मंगलवार शाम राजनगर थाना के पास हुई सड़क हादसे में जामडीह गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) टाटा की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे डीजल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक घटना के बाद वाहन सहित भागने की कोशिश कर रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ सक्रिय हुए और पीछा करते हुए तेलाई के पास टैंकर को जब्त कर लिया. चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की` जनरल बोगी हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी` झुकाते हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
पीवीएल 2025: मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने गत चैंपियन कालीकट हीरोज पर दर्ज की बड़ी जीत
कोरबा के लाल मैदान में 120 फीट ऊँचे रावण का दहन, हजारों की भीड़ बनी साक्षी
15 दिनों में अपने लीवर को एक` बार जरूर साफ करना चाहिए लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह