मुंबई, 5 मई . ‘बधाई हो’, ‘पंचायत’ जैसे मनोरंजन से भरपूर फिल्म और वेब सीरीज में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी कड़ी में नीना ने आइवरी कलर की साड़ी में लेटेस्ट तस्वीर शेयर की. खूबसूरत तस्वीर के साथ किसी चीज ने ध्यान खींचा तो वो है उनका खुद को दिया नाम!
इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, “फूलमती.” आइवरी कलर की साड़ी के साथ वह गोल्डन ज्वेलरी में बेहद प्यारी लगीं, जिसे देखकर उनके फॉलोअर्स तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत.” दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, “आप खूबसूरत के साथ स्टाइलिश भी हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, “आप स्टनिंग हैं.”
इससे पहले भी नीना अपने पति विवेक मेहता की बर्थडे पार्टी में यही साड़ी पहने दिखी थीं.
काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म “आचारी बा” में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक उद्यमी की भूमिका निभाई है. हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना का किरदार एक मां और दादी का है, जो परिवार में अनदेखी का शिकार है. फिल्म की कहानी उसकी सफलता की ओर बढ़ने की यात्रा पर आधारित है, जहां वह एक सफल अचार व्यवसाय शुरू करती है. नीना के साथ इस फिल्म में कबीर बेदी, वत्सल शेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ भी दिखाई दीं.
“आचारी बा” 14 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
वहीं, लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. प्राइम वीडियो ने कॉमेडी-ड्रामा के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 की हाल ही में घोषणा की है. इसमें नीना गुप्ता का मंजू देवी किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया था. उन्होंने फुलेरा की पंचायत मुखिया की भूमिका निभाई, जो भले ही पति की बात का सम्मान रखती है लेकिन अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करना भी जानती है.
एक बार फिर से फुलेरा गांव दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं. साल 2020 में ग्रामीण जीवन पर बनी सीरीज ‘पंचायत’ का सफर शुरू हुआ था. अपने तीन शानदार पड़ाव पूरे कर चुका सीरीज का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें पसंदीदा किरदारों और उनके जीवन की कहानी का मजेदार सफर देखने को मिलेगा.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
'राफेल' पर अजय राय का बयान, शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ
MI vs GT Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-56 के लिए- 06 मई
Rajasthan: रिश्वत लेते पकड़े गए विधायक जयकृष्ण पटेल, ये है मामला
Vastu Tips- दक्षिण मुखी घर में रहना शुभ होता हैं या अशुभ, जानिए पूरी डिटेल्स
IPL 2025: जाने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में क्या क्या कहा पीएम मोदी ने, जो जितना खेलेगा....