कोलकाता, 1 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के एक व्यवसायी का शव Wednesday को हुगली जिले के चंदननगर स्थित एक आवासीय परिसर से बरामद किया गया.
मृतक व्यवसायी की पहचान वसीम अकरम के रूप में हुई है. वह पिछले तीन दिनों से हावड़ा स्थित अपने आवास से लापता थे. Wednesday शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव मिलने से चंद्रनगर में सनसनी फैल गई, जो महा नवमी के दिन, चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव का अंतिम दिन था.
पता चला है कि 30 वर्षीय अकरम रत्नों का व्यापार करते थे. वे 28 सितंबर से लापता थे और उसी शाम उनके परिवार ने हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी Police स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. स्थानीय Policeकर्मी उनकी तलाश कर रहे थे और आखिरकार Wednesday शाम को चंद्रनगर के एक आवासीय परिसर के एक फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ.
जिस फ्लैट से उनका शव बरामद हुआ, वह काजी मोहसिन नाम के एक अन्य व्यक्ति ने किराए पर लिया था, जिसके साथ मृतक के व्यापारिक संबंध थे. रत्नों के व्यापारी मोहसिन को Police पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
अकरम के परिवार वालों ने दावा किया था कि उसकी हत्या की गई है और हत्या का कारण संभवतः व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी.
एक जांच अधिकारी ने बताया कि जब अकरम का शव बरामद किया गया, तो उसके हाथ टेप से बंधे हुए थे और उसके होंठ टेप से बंद थे. जिस कमरे में उसका शव मिला, वहां से एक बड़ा ट्रॉली बैग बरामद हुआ.
मृतक व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. Police ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
–
एससीएच
You may also like
T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप में बनाई जगह, इस अफ्रीकी टीम ने लगातार चौथी बार किया क्वालीफाई
देहरादून: सीएम धामी ने खादी ग्रामोद्योग भवन से की खरीदारी, स्वदेशी अभियान को दिया बढ़ावा
जालंधर के जीएनडीयू यूनिवर्सिटी ग्राउंड में रावण से पहले जला मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला
ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा से एक और पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट, कौन है पलवल का यूट्यूबर वसीम? ISI से निकला कनेक्शन
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया` फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप