पटना, 20 अप्रैल . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर बिहार आ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इस समय बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. अब जनता अगर बदलाव के मूड में है तो वह विकल्प भी ढूंढ रही है. जनता के सामने विकल्प के रूप में इंडी गठबंधन दिख रहा है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय कौन क्या बोल रहा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है. यह तय है कि इंडी गठबंधन बिहार में मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगा और हमलोग शत-प्रतिशत परिणाम देंगे. इंडी गठबंधन की प्रस्तावित 24 अप्रैल को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ तय नहीं है. यह कोई एक व्यक्ति या एक पार्टी की बात नहीं है. अभी तिथि भी पूरी तरह तय नहीं है. उसके पहले विवेचना होगी और जब बैठक तय हो जाएगी, तो बता दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीति जनहित में नहीं है. जनहित के मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए. बिहार में अभी कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जवाब पूछा जाता है तो यह पुरानी सरकारों को लेकर बात करते हैं. राहुल गांधी भी काफी दिनों से संविधान बचाने की बात कर रहे हैं.
इस बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के अदालत पर दिए गए एक बयान को लेकर उन्होंने कहा, “जब आप न्यायालय के ऊपर सीधे आक्षेप करते हैं, तो यह गलत है. ऐसा सर्वोच्च न्यायालय को धमकाने के लिए बोला गया है. वैसे सर्वोच्च न्यायालय बहुत मजबूत है.”
भाजपा के ‘कांग्रेस के किसी नेता के बिहार आने से फर्क नहीं पड़ने वाले और यहां सब कुछ सेट है’ के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन लोगों का सबकुछ सेट रहता है. ईडी सेट रहता है, आईटी सेट रहता है , ईवीएम में वोट भी सेट रहता है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला
उत्तरी हवाएं चलने से पारे में गिरावट, उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए लोग, जयपुर में छाए रहे हल्के बादल