नोएडा, 10 मई . नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
पुलिस ने जनता फ्लैट के पास एफएनजी सर्विस रोड से अभियुक्त शोभित राजपूत को धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे उसने घटना के दिन पीड़ित से लूटा था.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 18/19 अप्रैल की रात की है, जब शोभित राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में पहले ही दो अन्य अभियुक्त कोमल सिंह और आरुष त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों के कब्जे से कुल 6 लाख रुपए नकद, लूटे गए दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल दो वाहन बरामद किए गए थे. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
गिरफ्तार अभियुक्त शोभित राजपूत की उम्र करीब 29 वर्ष है. वह कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार का निवासी है. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है, जिनमें कानपुर निवासी एक अभियुक्त दीपांशु शर्मा पहले से नामजद है, जबकि अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Video एक दिन में इतनी बार बना लिए संबंध व्हील चेयर की पड़ गई जरूरत, लड़की बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया⌄ “ > ≁
सलमान खान की युद्धविराम पर प्रतिक्रिया: क्या है विवाद?
मात्र 10 दिन दूध में मिलाकर खा लो ये खास चीज़ फिर देखो चमत्कार' ˠ
Health Tips : स्ट्रेस फ्री रहने के लिए उठाएं ये 3 कदम, छा जाएगी खुशहाली...
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' ˠ