कोलकाता, 3 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान हर साल खुशी का माहौल रहता है. उन्होंने कहा कि घर में पूजा होने की वजह से ज्यादा घूमने का अवसर नहीं मिल पाता है.
सौरव गांगुली ने कहा कि दुर्गा पूजा इतना बड़ा त्यौहार है. हर साल दुर्गा पूजा की वजह से खुशी का माहौल रहता है. हमारे यहां दुर्गा पूजा होती है. इसलिए हम अन्य पंडालों में घूमने नहीं जा पाते. हम लोग सिर्फ 8-9 पंडालों में घूमने गए हैं.
दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को विश्व कप जिताने वाले लियोनल मेसी अपनी India यात्रा के दौरान कोलकाता आने वाले हैं. कोलकाता में उनका विशिष्ट लोगों से मिलने सहित कई कार्यक्रम हैं. सौरव गांगुली भी मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं.
गांगुली ने कहा, “लियोनल मेसी कोलकाता आने वाले हैं. वह निश्चित रूप से उनसे मिलेंगे.”
सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशिष गांगुली ने से बात करते हुए कहा, “हर साल की तरह इस साल की भी हमारी दुर्गा पूजा बहुत अच्छी रही. हम लोग बाहर नहीं जा पाते हैं. हमारे घर में और पड़ोस में पूजा होती है. ज्यादा समय इधर ही गुजरता है.”
सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बन चुके हैं. आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन संघ किस तरह करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए स्नेहाशिष गांगुली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मैच बीसीसीआई के कैलेंडर के मुताबिक होंगे. हमारे पास फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच है. उसके बाद टी20 विश्व कप होना है. देखना होगा कि टी20 विश्व कप में हमें कितने मैच मिलते हैं.
—
पीएके
You may also like
प्रेमी की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका दुल्हन` के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक चीखों से गूंजा मंडप
चिकन्स नेक: भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षेत्र
रवींद्र जडेजा के साथ हो गया मजेदार हादसा, अपील के चक्कर में अचानक गिर पड़े मैदान पर; देखिए VIDEO
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल