रांची, 21 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी ने Jharkhand की सत्तारूढ़ पार्टी Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बिहार विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने और महागठबंधन से अलग होने के निर्णय पर तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेएमएम ने बिहार चुनाव में इतनी बार अपने स्टैंड से यू-टर्न लिया कि अब उसे ‘जेएमएम (यू)’ कहना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि शुरुआत में जेएमएम ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था, लेकिन बाद में सीटों की संख्या घटाकर 12 कर दी. इसके बाद महागठबंधन के नेताओं से बैठक हुई और दावा किया गया कि झामुमो कई सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसके बाद पार्टी ने कहा कि उसके उम्मीदवार महागठबंधन के तहत तीन सीटों पर उतरेंगे. महागठबंधन ने जब उनकी अनदेखी कर दी तो पार्टी ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर 6 सीटों पर अकेले लड़ने की घोषणा की, लेकिन 24 घंटे में फिर से यू-टर्न लेते हुए जेएमएम ने किसी भी सीट पर नामांकन नहीं किया.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से Jharkhandी अस्मिता बिहार के Political चौराहे पर तार-तार हो गई. लंबे समय तक जेएमएम गठबंधन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहा, लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी.
प्रतुल ने कहा कि जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं ने माना है कि राजद और कांग्रेस ने उनके पीठ में खंजर खोंपा. उन्होंने आगे कहा कि जेएमएम के मंत्री और महासचिव ने अब गठबंधन की समीक्षा करने की घोषणा की है. Jharkhand की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि समीक्षा के बाद क्या निर्णय निकलेंगे. क्या Chief Minister राजद को मंत्रिमंडल से बाहर करेंगे, या कांग्रेस के मंत्रियों को भी हटाया जाएगा? या फिर यह समीक्षा सिर्फ दिखावा साबित होगी?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाला समय यह तय करेगा कि Chief Minister हेमंत सोरेन, अपने पिता शिबू सोरेन की विरासत के अनुरूप Jharkhandी अस्मिता की रक्षा कर पाएंगे या फिर सत्ता में बने रहने के लिए जेएमएम दो बड़े दलों के सामने नतमस्तक रहेगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000