Lucknow, 24 सितंबर . नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ खुद जायजा लेने के लिए Wednesday को हजरतगंज पहुंचे. सीएम ने इस दौरान कई दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से GST रिफॉर्म पर चर्चा की.
यूनिवर्सल बुक सेलर पर सीएम योगी के दौरे को लेकर यहां के संचालकों ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी को GST रिफॉर्म के लिए धन्यवाद किया है.
यूनिवर्सल बुक सेलर के मालिक राघव प्रकाश ने से बातचीत में GST रिफॉर्म पहल की सराहना करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने GST रिफॉर्म लाकर बहुत अच्छा कार्य किया है. स्टेशनरी पर GST कम हुई है, जिससे लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी. यह समाज के लिए लाभकारी है.
उन्होंने आगे कहा कि GST रिफॉर्म सिर्फ स्टेशनरी के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सेक्टरों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं, ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी इससे काफी लाभ होगा. गाड़ियों की कीमतें कम हुई हैं, जूट के बैग पर GST 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, और स्टेशनरी पर भी कर कम किया गया है. इससे लोग बचत कर सकेंगे और अपनी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे.
गौरव प्रकाश ने कहा कि मैं दिल से पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं. GST स्लैब अब 5 और 18 प्रतिशत है. नवरात्रि के इस अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को यह खुशी का बोनस दिया है. लागत में कटौती से लोगों की जेब में पैसा बचेगा और बाजार में रौनक बढ़ेगी. उन्होंने मेक इन इंडिया और स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात पर कहा कि हमें स्वदेशी को अपनाना चाहिए और पीएम मोदी के इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए, ताकि India आत्मनिर्भर बने.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज के अपने दौरे के बाद social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ ही महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में सहायक सिद्ध होगा. देश में हर ओर से एक ही आवाज आ रही है, ‘घटी GST मिला उपहार, धन्यवाद मोदी Government.’
–
डीकेएम/एएस
You may also like
पंकज आडवाणी नहीं विल्सन जोंस ने बिलियर्ड्स में देश को पहली बार बनाया था विश्व चैंपियन
राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सावरकर के पोते रंजीत, कहा- कांग्रेस प्रवक्ता उन्हीं के इशारे पर दे रहे बयान
सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही: अखिलेश यादव
बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अराजकता और हिंसा को लेकर सरकार पर साधा निशाना
जाने अनजाने में अगर आप भी कर` रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर