मुंबई, 3 मई . केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है. इसे लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने शनिवार को सरकार के इस कदम का समर्थन किया. साथ ही, सरकार से आरएसएस के लोगों को ट्रेनिंग देकर पाकिस्तान में बम ब्लास्ट करवाने की सलाह दी.
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को बैन किए जाने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा हमारे देश में गड़बड़ी की है. वहां पर क्या चलता है, उसका प्रचार यूट्यूब के जरिए होता होगा, ऐसे में यूट्यूब बंद करना कहीं से भी गलत नहीं है. पाकिस्तान का रवैया हमेशा हिंदुस्तान के खिलाफ रहा है. भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं, ठीक ढंग से बातचीत करके आपसी मामले सुलझाने चाहिए, लेकिन इसके बजाय आतंकियों के सहारे देश में गड़बड़ी करना, बर्दाश्त के लायक नहीं है.”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में बच्चों को पकड़कर आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है और देश में आतंकवाद फैलाने का काम किया जाता है. यह बिल्कुल गलत है. पाकिस्तान के पास सीधे तौर पर लड़ाई करने की हिम्मत नहीं है. सरकार से मेरा कहना है कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोग भारत में पाकिस्तान और मुसलमानों के खिलाफ बहुत बोलते हैं. ऐसे में आरएसएस के लोगों को ट्रेनिंग देकर पाकिस्तान में बम ब्लास्ट करवाने के लिए तैयार किया जाए.”
पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह दिए जाने वाले पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को हुसैन दलवई ने सही ठहराया. उन्होंने कहा, “भुट्टो ने जो कहा, बिल्कुल सही है. पाकिस्तान की राजनीति बहुत ही गंदी है. वहां की राजनीति में आर्मी का हाथ है. देश पूरी तरह से फेल है. जिन्ना को भी लगा कि उन्होंने पाकिस्तान बनाकर गलती की है. पाकिस्तान में कभी कोई कानूनी काम नहीं होता है. कुछ लोगों के हाथ में ही सत्ता होती है, जो अपनी मन की करते हैं. ऐसे में भुट्टो ने बिल्कुल सही कहा.”
सिंधु जल संधि के तहत पानी को बंद करने पर युद्ध के लिए तैयार रहने की पाकिस्तानी नेताओं के बयान पर हुसैन दलवई ने कहा, “उन्होंने पहलगाम जैसा हमला किया, इसलिए पानी बंद किया गया. बातचीत करके इस पर हल निकालना चाहिए. उन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाया, उसमें कहां कोई बहादुरी है. जो 26 लोग मरे उनके परिवार का क्या होगा. उन्होंने जो किया उसके रिएक्शन देखने को मिलेंगे.”
–
एससीएच
The post first appeared on .
You may also like
West Indies Announce ODI Squad for Ireland and England Tours; Amir Jangoo, Jewell Andrew Included
सीएम नीतीश अचानक बुलाई JDU नेताओं की बड़ी बैठक
Monsoon Alert: IMD Issues Heavy Rain and Thunderstorm Warnings for Multiple Indian States Over Next 24 Hours
दांतों पर जमी पीली परत पर 'घरेलू उपाय' का होगा बड़ा असर, मोती जैसे चमकेंगे दांत
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल 〥