New Delhi, 6 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई है. इन सदस्यों में जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित सत शर्मा और पंजाब से निर्वाचित राजिंदर गुप्ता शामिल थे.
संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपPresident और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सत शर्मा को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ भी मौजूद थे.
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सत शर्मा भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष हैं. डोगरा ब्राह्मण परिवार से आने वाले सत शर्मा 2014 में जम्मू-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे और Government में कैबिनेट मंत्री भी रहे.
संसद सदस्य के रूप में शपथ के बाद सत शर्मा ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “राज्यसभा सचिवालय, New Delhi में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और Prime Minister Narendra Modi के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर के विकास और जनता की सेवा की हकदार आवाज को राज्यसभा में बुलंद रखने का प्रयास करता रहूंगा.”
इससे पहले, राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने राजिंदर गुप्ता को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. 16 अक्टूबर को उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को पंजाब की राज्यसभा सीट से निर्विरोध चुना गया था. उन्होंने अपनी मातृभाषा पंजाबी में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद राजिंदर गुप्ता ने अपने परिवार के साथ उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
राजिंदर गुप्ता एक प्रमुख पंजाबी उद्योगपति हैं. वे लंबे समय से पंजाब के व्यापार और आर्थिक मामलों में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं. राज्यसभा के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने दो प्रमुख Governmentी पदों (राज्य आर्थिक नीति और योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व श्री काली देवी सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद) से इस्तीफा दिया था.
संजीव अरोड़ा का इस्तीफा होने के कारण यह सीट खाली हुई थी, जिन्होंने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव जीता. लुधियाना सीट पर आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ था. संजीव अरोड़ा को उपचुनाव जीतने के बाद पंजाब Government में उद्योग मंत्री बनाया गया. फिलहाल, राज्यसभा में उनकी जगह राजिंदर गुप्ता ने ली है.
–
डीसीएच/
You may also like

7 नवंबर 2025 मकर राशिफल : रोजगार की समस्याओं का मिलेगा समाधान

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

1 गलती छीन लेगी 1 साल का Free ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव




