अयोध्या, 19 अक्टूबर . रामनगरी अयोध्या में आज होने वाले दीपोत्सव को लेकर लोगों में उमंग नजर आ रहा है. सुबह से शाम तक चलने वाले इस आयोजन में परंपरा, गरिमा और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. दीपोत्सव पर झांकियों की शोभायात्रा का आगाज हो गया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.
सुरक्षा के बड़े व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहां पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली. यह रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. रामकथा पार्क में Chief Minister योगी आदित्यनाथ दोपहर को शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. झांकियों में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित अयोध्या की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इसके अलावा रामायण कालीन प्रसंग की भी छटा देखने को मिल रही है.
अयोध्यावासी पूरे रास्ते घरों की छतों से पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे. हजारों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा को देखने के लिए साकेत महाविद्यालय पहुंचे हैं. इसमें स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटक और श्रद्धालु भी शामिल हैं.
भगवान श्रीराम माता सीता के साथ पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पधारेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और Governor आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. रामकथा पार्क में भव्य राज्याभिषेक समारोह होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में इस बार राम की पैड़ी पर बनाया जा रहा भव्य पुष्पक विमान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण और सेल्फी प्वाइंट बनने जा रहा है.
त्रेतायुग की उस अलौकिक कथा को, जब भगवान श्रीराम लंका विजय के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटे थे, इस दीपोत्सव में वास्तविक रूप में साकार किया जा रहा है. राम की पैड़ी के किनारे बन रहा यह राजशाही लुक वाला पुष्पक विमान अयोध्या की पहचान को नया आयाम देगा. इसकी लंबाई 32 फीट, ऊंचाई 25 से 30 फीट, और चौड़ाई 20 फीट होगी.
मोर की आकृति पर आधारित इस डिजाइन को ईपीसी सीट पर तैयार किया जा रहा है, जिससे विमान हल्का, आकर्षक और लंबे समय तक संरक्षित रह सके. पुष्पक विमान के सामने रामायण काल के दृश्यों को उकेरा जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या आगमन की झांकी सजाई जाएगी.
श्रद्धालुओं के लिए यह स्थान सेल्फी प्वाइंट के रूप में खोला जाएगा, ताकि हर आगंतुक इस दिव्य दृश्य को अपनी यादों में सहेज सके.
संध्या के समय लेज़र लाइट शो, दीपों की रेखा और पुष्पवर्षा के साथ यह स्थान अयोध्या के सांस्कृतिक पर्यटन का नया केंद्र बनेगा. अयोध्या, Lucknow और वाराणसी के कुशल शिल्पकार मिलकर इस पुष्पक विमान को आकार दे रहे हैं.
पारंपरिक कला में आधुनिक तकनीक का संगम इस कृति को अनोखा बना रहा है. स्वर्णिम रंगों, मोरपंखी डिजाइन और राजशाही शैली का यह विमान दीपोत्सव की शोभा में चार चांद लगाएगा.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा चयनित कार्यदाई संस्था सार्क मीडिया के मालिक सौरभ कुमार सिंह का कहना है कि उनका लक्ष्य दीपोत्सव के दौरान ऐसा वातावरण तैयार करना है, जो न केवल दर्शनीय रूप से आकर्षक हो बल्कि अयोध्या के समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रतिबिंबित करें.
—
विकेटी/एकेएस
You may also like
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025: 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
दिवाली और छठ पर 1,702 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों के लिए नई सुविधाएं
हरियाणा: केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सफाई
धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीदारी गाड़ियों सोने चांदी और बर्तनों की जमकर हुई खरीदारी