पेरिस, 9 अक्टूबर . फ्रांसीसी President इमैनुएल मैक्रों ने Thursday को कहा कि वह गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के समझौते का स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि फ्रांस, युद्ध का Political समाधान खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ बातचीत जारी रखेगा. फ्रांस के President ने social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अपनी बात रखी.
मैक्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा शांति योजना ‘दो-राज्य समाधान पर आधारित Political समाधान’ की ओर ले जाएगी.
मैक्रों ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा, “बंधकों और उनके परिवारों, गाजा में फिलिस्तीनियों और पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी उम्मीद. मैं बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम के लिए रातोंरात हुए समझौते का स्वागत करता हूं और President ट्रंप के साथ-साथ कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाने में मदद की.
मैं सभी पक्षों से इसकी शर्तों का सख्ती से पालन करने का आह्वान करता हूं. यह समझौता युद्ध की समाप्ति और दो-राज्य समाधान पर आधारित Political समाधान की शुरुआत का प्रतीक होना चाहिए. फ्रांस इस लक्ष्य में योगदान देने के लिए तैयार है. हम आज दोपहर पेरिस में अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ इस पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि Wednesday को President ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर इजरायल और हमास के बीच समझौते की बात कही थी और इसे दो साल पुराने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक “ऐतिहासिक और अभूतपूर्व” कदम बताया था.
उन्होंने कहा कि हमास सभी बंधकों को रिहा कर देगा, जबकि इजरायल अपने सैनिकों को मिस्र में उनकी 20-सूत्रीय शांति योजना पर बातचीत के बाद बनी सहमति के अनुसार वापस बुलाएगा.
President ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा पर वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की ओर पहला कदम होगा.”
ट्रंप ने मध्यस्थों कतर, मिस्र और तुर्की का भी धन्यवाद किया और पवित्र बाइबिल का एक उद्धरण जोड़ा: “शांति स्थापित करने वाले धन्य हैं!”
–
केआर/
You may also like
गो तस्कर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा , हत्या का लगाया आरोप
मृत संघ कार्यकर्ता के घर पहुँचे प्रान्त प्रचारक,शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
ये हैं कैंसर के 7 शुरुआती लक्षण इन्हें` अनदेखा किया तो जा सकती है जान
साली से शादी की जिद में जीजा ने किया खौफनाक डबल मर्डर, ससुराल वालों ने रोका तो बेकाबू हुआ 3 बच्चों का बाप
महाराष्ट्र रणजी टीम की हुई घोषणा, अंकित बावने की अगुवाई में खेलेंगे पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना