New Delhi, 14 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Tuesday को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी ने 71 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. खास बात ये भी है कि भाजपा ने इस लिस्ट में सभी तबके को तरजीह दी है. इसके अलावा 71 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 9 महिलाओं के नाम भी शामिल किए हैं. वहीं, पार्टी ने बिहार के दोनों उपChief Minister सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा की पहली सूची में सभी समाजों को प्रतिनिधित्व मिला है. दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और महिला सबकी भागीदारी लिस्ट में है. 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा और 9 महिलाओं को टिकट मिला है. वहीं, एससी-एसटी समाज के 6 उम्मीदवारों को भाजपा ने मैदान में उतारे हैं. 50 प्रतिशत से ज्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं महिला समाज को मिला है.
समाज के सभी वर्गों को साधते हुए भूमिहार के 11, ब्राह्मण के 7 और राजपूत के 15 के साथ कायस्थ और मारवाड़ी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. नए चेहरों को भी कुम्हरार और Patna साहिब, राजनगर, और औरंगाबाद जैसी सीटों पर पर्याप्त जगह मिली है.
भाजपा की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों की बात करें तो बेतिया से जहां पूर्व उप Chief Minister रेणु देवी को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं परिहार से गायत्री देवी चुनावी मैदान में होंगी. नरपतगंज से भाजपा ने देवंती देवी को तो सीमांचल के किशनगंज से स्वीटी सिंह और प्राणपुर से निशा सिंह को चुनावी दंगल में उतारकर इन सीटों पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
इसी तरह भाजपा ने कोढ़ा विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी कविता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि औराई से रमा निषाद और वारसलीगंज से अरुणा देवी को टिकट थमाया है. जमुई से भाजपा ने फिर से श्रेयसी सिंह पर विश्वास जताया है.
भाजपा ने Lok Sabha चुनाव हार चुके पूर्व Union Minister रामकृपाल यादव को दानापुर से और मिथिलेश तिवारी को बैकुंठपुर से उम्मीदवार बनाया है. उप Chief Minister सम्राट चौधरी को तारापुर से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि विजय सिन्हा एक बार फिर लखीसराय के चुनावी समर में अपना दम दिखाएंगे.
भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष और Patna साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव और कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काट दिया है. हालांकि, गया शहर से मंत्री प्रेम कुमार अपनी उम्मीदवारी बचाने में सफल हो गए. इस चुनाव में एनडीए में शामिल भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 71 के नाम सामने आ गए हैं, जबकि अब 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है.
बिहार में दो चरणों के तहत 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होनी है.
–
एसके/एबीएम
You may also like
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
लैम्स पैक्स के लोन पर ब्याज का बोझ उठाएगी सरकार : मंत्री
सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चार अवैध निजी नर्सिंग होम किया सील