New Delhi, 4 नवंबर . India के उपPresident सीपी राधाकृष्णन 4-5 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. यह पदभार ग्रहण करने के बाद उनका राज्य का पहला दौरा होगा.
इस दौरान उपPresident सीपी राधाकृष्णन नवा रायपुर और राजनंदगांव में आयोजित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव समारोह भी शामिल है.
केरल और तमिलनाडु के दौरे के बाद उपPresident Tuesday की शाम को रायपुर पहुंचेंगे.
सीपी राधाकृष्णन को Wednesday को रायपुर स्थित राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद वे सेंध झील, नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) द्वारा पेश किए जाने वाले एयर शो का अवलोकन करेंगे. 1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपनी सटीक उड़ान और शानदार हवाई प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है.
उपPresident 5 नवंबर को राजनंदगांव में उदयाचल मल्टी-स्पेशियलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद सीपी राधाकृष्णन राजनंदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
शाम को नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर वह अपना दौरा संपन्न करेंगे. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है.
–
डीकेपी/
You may also like

बालोद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी

बांदा : जहरीले कीड़े के काटने से बालक की मौत

Sydney Sixes को लगा तगड़ा झटका, Alyssa Healy चोटिल होकर WBBL के इतने मैचों से हुईं बाहर

Ind vs AUS Toss Kaun Jita: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भी अपने पैर पर मार दी कुल्हाड़ी! क्या सूर्या आर्मी में हुआ बदलाव?




