New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran). जेईई मेन 2026 (JEE Main 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो चुकी है. देशभर के इंजीनियरिंग अभ्यर्थी अब बीटेक, बीई, बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है.
इस बार जेईई मेन Examination दो सत्रों में आयोजित की जाएगी —
यहां जानें JEE Main 2026 की 10 अहम बातें 1. आधार कार्ड और डॉक्यूमेंट रखें अपडेट
एनटीए (NTA) ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले आधार कार्ड, यूडीआईडी और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट कर लें ताकि ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि न हो.
2. Examination की तारीखें (Exam Dates)
-
सेशन 1: 21 से 30 जनवरी 2026
-
सेशन 2: 1 से 10 अप्रैल 2026
रिजल्ट क्रमशः 12 फरवरी और 20 अप्रैल 2026 तक जारी होगा.
3. पात्रता (Eligibility Criteria)
-
आयु सीमा नहीं है.
-
जिन्होंने 2024 या 2025 में 12वीं पास की है या 2026 में दे रहे हैं, वे पात्र हैं.
-
फिजिक्स, मैथ्स के साथ केमिस्ट्री/बायोटेक्नोलॉजी/बायोलॉजी या टेक्निकल वोकेशनल विषयों में से कोई एक अनिवार्य है.
-
इंजीनियरिंग संस्थान में प्रवेश के लिए 75% अंक या बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल आवश्यक होंगे.
4. आवेदन शुल्क (Application Fee)
-
सामान्य वर्ग: ₹1000
-
OBC/EWS: ₹900
-
महिला (General/OBC/EWS): ₹800
-
SC/ST/PwD/Transgender: ₹500
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
5. Examination पैटर्न (Exam Pattern)
JEE Main 2026 का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा.
-
कुल प्रश्न: 75 (300 अंक)
-
तीन सेक्शन: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स
-
सेक्शन A (20 प्रश्न), सेक्शन B (5 प्रश्न)
-
सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य.
6. मार्किंग स्कीम (Marking Scheme)
-
सही उत्तर: +4 अंक
-
गलत उत्तर: –1 अंक
-
न किए गए प्रश्न पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं.
7. अहम तिथियां (Important Dates)
-
ऑनलाइन आवेदन: 31 अक्टूबर 2025 – 27 नवंबर 2025
-
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)
-
एडमिट कार्ड: Examination से 3–4 दिन पहले
-
सिटी इंटिमेशन स्लिप: जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी होगी.
8. दो पेपरों में Examination (Paper 1 & 2)
-
पेपर 1: बीई/बीटेक के लिए
-
पेपर 2: बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स के लिए
9. आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
1⃣ jeemain.nta.nic.in पर जाएं
2⃣ “JEE Main 2026 Session 1 Registration” लिंक पर क्लिक करें
3⃣ जरूरी विवरण भरें
4⃣ फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें
5⃣ फीस भुगतान करें
6⃣ फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
10. IIT में प्रवेश कैसे मिलेगा (IIT Admission)
दोनों सत्रों के बाद उम्मीदवार का बेस्ट NTA स्कोर लिया जाएगा.
पहले 2,50,000 रैंक वाले अभ्यर्थी JEE Advanced 2026 के लिए पात्र होंगे.
IIT में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को JEE Advanced पास करना होगा और 12वीं में कम से कम 75% अंक या बोर्ड टॉप 20 परसेंटाइल में होना जरूरी है.
You may also like

तीसरा टी20: जसप्रीत बुमराह पूरा कर सकते हैं विकेटों का शतक

जम्मू-कश्मीर: बारामूला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

गुजरात: सुचारू शासन के लिए जिलों में नए प्रभारी मंत्री नियुक्त, योजनाओं की करेंगे समीक्षा

पाकिस्तान के छात्र का प्रोजेक्ट: कयामत के दिन का भयावह दृश्य

वो बहुत गुस्से में थे... कनाडाई पीएम कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी, एंटी टैरिफ विज्ञापन से जुड़ा है मुद्दा




