Patna, 3 नवंबर . जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद जाते हैं. कभी जलेबी बनाने लग जाते हैं. अगर उन्हें मछली पकड़ना और जलेबी बनाना इतना ज्यादा पसंद है तो वे राजनीति में क्यों आए? जाकर रसोइया बन जाते.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. राहुल गांधी जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रहेंगे क्योंकि रोजगार की बात हो नहीं रही है. अगर मछली और जलेबी बनाना पसंद है तो रसोइया बन जाइए, राजनीति में क्या कर रहे हैं.
तेजप्रताप ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे, हमें कोई रोक सकता है. राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारेंगे.
उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हम छोटे भाई से कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी जनता होती है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, पार्टी या परिवार कुछ भी नहीं होता है. महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं ज्यादा बढ़कर है. पार्टी एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है.
तेजप्रताप ने कहा कि मुझे मेरी जनता पर पूर्ण भरोसा है कि वे भारी मतों से मुझे जिताएंगे और विधानसभा में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी काबिलियत पर विश्वास रखता है, वही सफलता की ओर बढ़ता है.
पीएम मोदी के साथ Patna के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के न दिखने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये उनका मामला है इसमें हम क्या बोल सकते हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

खून से लाल था दाओ, दाग मिटाने के लिए शातिर सोनम रघुवंशी ने लगाया 'सुपर दिमाग', चार्जशीट में हैं अनसुने खुलासे

वजीरगंज से बसपा उम्मीदवार चितरंजन कुमार का दावा, 'हाथी की जीत पक्की, कोई नहीं रोक सकता'

बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही: प्रतुल शाहदेव

Maharashtra: बीएमसी और निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चला बड़ा दांव, कैबिनेट की बैठक में लिए ये अहम फैसले

अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर




