Patna, 10 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद गुप्ता ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 महीनों में वह काम करेंगे, जो Chief Minister नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘हर घर Governmentी नौकरी’ की घोषणा पर अमल होगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया, वह तेजस्वी यादव करेंगे. पार्टी ने इस मामले का बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया है. 20 महीनों में तेजस्वी यादव वह कर दिखाएंगे, जो नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर सके.
Union Minister जीतन राम मांझी के social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर पलटवार करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके बयान की कोई विश्वसनीयता नहीं है. सुबह कुछ बोलते हैं, रात को कुछ और. वे भाजपा के साथ सौदेबाजी कर रहे हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता ने कहा कि इस पर फैसला जल्द होगा. प्रेम चंद गुप्ता ने यह भी दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. इसीलिए, किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. मुकेश सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि उसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा.
चुनाव को लेकर तमाम Political पार्टियों की ओर से Government बनाने का दावा पेश किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने पर हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे.
डबल इंजन की Government पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया, अब हम हर घर को जॉब देंगे. उन्होंने कहा कि वे 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे"
23.56 लाख की ठगी के संगठित गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन` 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
'4 करोड़ मेरी सेलिब्रिटी फीस थी', 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की सफाई
पश्चिम बंगाल : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास पिस्तौल के साथ एक शिक्षक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा