गाजियाबाद, 10 अक्टूबर . गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में खन्ना टॉवर के प्लॉट नंबर 2 पर बने होटल प्लूटो में Friday शाम आग लग गई. शाम करीब 7:10 बजे फायर विभाग को होटल में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी तुरंत दो फायर टेंडर के साथ मौके के लिए रवाना हुए.
दमकल की टीम जब घटना घटनास्थल पर पहुंची तो पाया गया कि आग अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट में लगी है, जो इमारत की प्रथम मंजिल पर स्थित है. इसके ऊपर की मंजिल पर होटल प्लूटो संचालित हो रहा था. आग तेजी से फैलने के कारण द्वितीय तल पर मौजूद 10 से 15 लोग धुएं के बीच फंस गए थे.
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दमकल कर्मियों ने तत्काल इमरजेंसी एग्जिट स्टेयरकेस का उपयोग करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. उस समय पूरे भवन में धुआं फैला हुआ था, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन फायर टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए वहां फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला.
स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से भी एक-एक फायर टेंडर मंगवाए गए. कुछ देर बाद दोनों टीमों के पहुंचते ही आग को चारों तरफ से घेरकर नियंत्रित करने की रणनीति अपनाई गई. संयुक्त प्रयासों से कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
आग पर काबू पाने के बाद निरीक्षण में पाया गया कि आग अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. अग्निशमन कार्य पूरा होने के बाद सभी फायर यूनिट्स वापस अपने-अपने स्टेशन लौट गईं.
–
पीकेटी/पीएसके
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूध में डालकर पिएं` ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
IND vs WI: सिर्फ 15 रन और... भारतीय क्रिकेट के शिखर पर होंगे शुभमन गिल, पंत का रिकॉर्ड होगा चकनाचूर
मैहर मंदिर में धमाका, वायरल Video देखकर हर कोई चौंका, पुलिस ने बताया...फर्जी, जानें पूरा माजरा
प्रकृति मल्ला: नेपाल की हैंडराइटिंग क्वीन की कहानी
कहीं फेंका कूड़ा, तो कहीं थूके पान की पीक... मंदिर के कॉरिडोर का हाल देखकर भड़का व्लॉगर, वीडियो ने छेड़ी बहस