जोधपुर/बीकानेर, 10 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर राजस्थान के कई जिलों में दिखाई देने लगा है. जोधपुर में जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक बाजार बंद करने का निर्देश जारी किया है.
जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लोग अपने-अपने घरों में रहें और बाहर न निकलें. साथ ही वे समूह में इकट्ठा न हों.
जिला कलेक्टर ने आदेश में कहा कि सभी प्रकार के समारोह या आयोजनों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाता है. साथ ही सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा इंतजामात में सहयोग करें.
कलेक्टर के इस आदेश के बाद जोधपुर के मुख्य बाजार बंद होने लगे हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां इस आदेश की मुनादी कर रही हैं. इस दौरान शहर के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं.
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में सभी आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. सैनी ने बताया कि हमने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं और सभी स्टाफ की छुट्टी भी कैंसिल कर दी है. हमने चिकित्सा उपकरण, ब्लड बैंक, दवाइयों सहित अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है. बीकानेर संभाग में कहीं भी आवश्यकता होने पर एंबुलेंस भी तैयार खड़े हैं.
डॉ. सैनी ने बताया कि हमने दानदाताओं से भी संपर्क कर लिया है और जरूरत पड़ने पर पर्याप्त फंड उपलब्ध हो सकेगा. हमने अतिरिक्त जगह की भी व्यवस्था की है और बीएसएफ तथा आर्मी से भी निरंतर संपर्क में हैं. हमें राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने भी हर समय अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. हमारी चिकित्सा टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आतंकवाद को वित्तपोषित करना बेतुका, इसे रोका जाना चाहिए: वैश्विक निवेशक जिम रोजर्स
डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वीयाटेक की इटैलियन ओपन के तीसरे राउंड में डेनियल कोलिन्स से सनसनीखेज पराजय
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा
India Pakistan War: संघर्ष के दौरान सरकार ने Amazon-Flipkart समेत 13 बड़ी कंपनियों को इन गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाने का दिया आदेश
उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर का किया स्वागत, प्रभावित नागरिकों को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया