नई दिल्ली, 29 अगस्त (Indias News). भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी निरंतरता और उत्कृष्टता को एक बार फिर साबित किया. गुरुवार को ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग फाइनल 2025 में नीरज ने 85.01 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इस प्रदर्शन के साथ नीरज ने 2021 से अब तक हर टूर्नामेंट में टॉप-2 में फिनिश करने का सिलसिला जारी रखा है.
इस मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर के थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. यह नीरज का लगातार 26वां टूर्नामेंट है, जिसमें उन्होंने पहला या दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह शानदार सफर जून 2021 में फिनलैंड के कूर्टाने क्लासिक के बाद से चल रहा है, जहां नीरज तीसरे स्थान पर रहे थे.
नीरज चोपड़ा की टॉप-2 उपलब्धियां (2021-2025)2025
-
ज्यूरिख डायमंड लीग (स्विट्ज़रलैंड) – दूसरा स्थान
-
नीरज चोपड़ा क्लासिक, बेंगलुरु (भारत) – पहला स्थान
-
ओस्ट्रावा डीएल (चेक गणराज्य) – पहला स्थान
-
पेरिस डीएल (फ्रांस) – पहला स्थान
-
जानुज़ कुसोचिंस्की मेमोरियल, चोरजॉ (पोलैंड) – दूसरा स्थान
-
दोहा डीएल (कतर) – दूसरा स्थान
-
पोट्च इनविटेशनल मीट, पोटचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) – पहला स्थान
2024
-
ब्रसेल्स डीएल (बेल्जियम) – दूसरा स्थान
-
लॉज़ान डीएल (स्विट्ज़रलैंड) – दूसरा स्थान
-
पेरिस ओलंपिक (क्वालिफ़ायर) – पहला स्थान
-
पेरिस ओलंपिक (फ़ाइनल) – दूसरा स्थान
-
पावो नूरमी गेम्स (फिनलैंड) – पहला स्थान
-
फेडरेशन कप, भुवनेश्वर (भारत) – पहला स्थान
-
दोहा डीएल (कतर) – दूसरा स्थान
2023
-
एशियाई खेल, हांगझोउ (चीन) – पहला स्थान
-
प्रीफोंटेन क्लासिक (अमेरिका) – दूसरा स्थान
-
ज्यूरिख डीएल (स्विट्ज़रलैंड) – दूसरा स्थान
-
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (क्वालिफ़ायर), बुडापेस्ट (हंगरी) – पहला स्थान
-
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (फ़ाइनल), बुडापेस्ट (हंगरी) – पहला स्थान
-
लॉज़ान डीएल (स्विट्ज़रलैंड) – पहला स्थान
-
दोहा डीएल (कतर) – पहला स्थान
2022
-
ज्यूरिख क्लासिक (स्विट्ज़रलैंड) – पहला स्थान
-
लॉज़ान डीएल (स्विट्ज़रलैंड) – पहला स्थान
-
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (क्वालिफ़ायर), ओरेगन (अमेरिका) – पहला स्थान
-
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (फ़ाइनल), ओरेगन (अमेरिका) – दूसरा स्थान
-
स्टॉकहोम डीएल (स्वीडन) – दूसरा स्थान
-
कूर्टाने गेम्स (फिनलैंड) – पहला स्थान
-
पावो नूरमी गेम्स (फिनलैंड) – दूसरा स्थान
2021
-
टोक्यो ओलंपिक (क्वालिफ़ायर) – पहला स्थान
-
टोक्यो ओलंपिक (फ़ाइनल) – पहला स्थान
You may also like
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे`
गुरुग्राम : ईडी ने बीपीटीपी लिमिटेड के खिलाफ फेमा उल्लंघन मामले में कसा शिकंजा
जरूरी नहीं हर मुद्दे का समाधान आंदोलन से हो, बातचीत है अच्छा विकल्प : मुफ्ती वजाहत कासमी
गुजरात में गणेशोत्सव के बीच गरबा की तैयारियां, 'बाबा वेंगा' अंबालाल पटेल ने की टेंशन बढ़ाने वाली भविष्यवाणी
'द बंगाल फाइल्स' स्टार अनुभा अरोड़ा ने की विवेक रंजन की तारीफ, बताया कैसे की अपने किरदार की तैयारी