Lucknow, 21 सितंबर . कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने Prime Minister Narendra Modi पर युवाओं से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने न तो युवाओं को पैसा दिया और न ही उन्हें रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि आज लोगों को 5 किलो राशन पर निर्भर रहना पड़ रहा है. यह सबसे बेकार समय है. इससे पहले इस बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बात करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi जुमलेबाजी क्यों करते हैं? उन्होंने आत्मनिर्भर India के लिए दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात की थी, लेकिन अब तक नहीं मिला और न ही 15-15 लाख रुपए हर आदमी के खाते में डाले गए. पीएम ने किसानों की आय भी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया है. किसान का कर्ज और खर्च तीन गुना हो गया है.
राजपूत ने कहा कि कर्नाटक Government द्वारा मतदाता सूची से नाम हटाने की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है. इससे “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि चुनाव आयोग और अन्य अधिकारी अपराधियों को पकड़ने में पूरा सहयोग करेंगे. भाजपा भी जांच के लिए इसका स्वागत करे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने मोदी Government पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में आने के बाद से Narendra Modi लगातार “झूठ, असत्य, छल, कपट और प्रपंच” परोस रहे हैं.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा पर शुल्क बढ़ाने को लेकर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इस मामले में Prime Minister की विदेश नीति कमजोर साबित हुई है.
Odisha के स्कूलों में भगवत गीता का पाठ कराने के प्रस्ताव पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि India एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश है. यदि भगवत गीता का पाठ कराया जाता है तो अन्य धर्मों की किताबें पढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा कदम समाज को जोड़ने के लिए होना चाहिए, न कि तोड़ने के लिए होना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने Government को सुझाव दिया कि अगर धार्मिक किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करना है तो एनसीईआरटी से मंजूरी लेनी चाहिए और एक पूरी योजना बनानी चाहिए जिसमें सभी धर्मों की किताबें शामिल हों.
सुरेंद्र राजपूत ने राजद कार्यकर्ता द्वारा Prime Minister की मां के बारे में अपशब्द बोलने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा को First Information Report दर्ज करने का पूरा अधिकार है. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा Prime Minister की मां के नाम पर वोट मांग रही है, जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस तरह रोकर वोट मांगना उस मां को भी शर्मिंदा कर रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जब Prime Minister की मां के नाम पर बिहार बंद का आह्वान किया गया था, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही कई माताओं और बहनों को गाली दी थी.
–
एसएके/वीसी
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार