Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब परिणाम का इंतजार है. इसी बीच Wednesday को बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Patna साहिब स्थित ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पावन जोड़े साहिब के दर्शन किए.
Chief Minister ने श्रद्धापूर्वक मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और राज्य की शांति, समृद्धि और सद्भावना की कामना की.
यह पवित्र जोड़े साहिब सिख इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं, जो गुरु गोबिंद सिंह जी की चरण धूलि से पवित्र हुआ है. इसे अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से संरक्षित किया गया है और यह सिख आस्था का प्रतीक माना जाता है. Chief Minister नीतीश कुमार का यह दर्शन सिख समुदाय के प्रति उनके सम्मान और सभी धर्मों के बीच सद्भावना का प्रतीक है.
जदयू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट में लिखा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर जी, Patna साहिब में मत्था टेका और बिहारवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उक्त अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.”
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. Chief Minister नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर जी, Patna साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.”
इसके अलावा, सीएम नीतीश कुमार ने Wednesday को ही महावीर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. पार्टी ने एक पोस्ट में लिखा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने आज Patna स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.”
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा नोएडा, पहले नंबर पर दिल्ली

बग़ीचे में इसˈ व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….﹒

हरियाणा: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में हाईकोर्ट का CBI जांच से इनकार, SIT की स्टेटस रिपोर्ट के बाद सुनाया फैसला

Chanakya Niti: पतिˈ को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

YouTube की कमाई से भरी कॉलेज की फीस, DU की स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी कहानी, तो वायरल हो गई पोस्ट




