अगली ख़बर
Newszop

भारत का रुख कर सकती जापान की सुपर फॉर्मूला रेसिंग, भारतीय मोटरस्पोर्ट को मिलेगी जबरदस्त रफ्तार

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 6 नवंबर . भारतीय मोटरस्पोर्ट प्रेमियों के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है. दुनिया की सबसे तेजी से चलने वाली रेसिंग सीरीज में से एक—जापान की प्रतिष्ठित सुपर फॉर्मूला—अब India में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है. फॉर्मूला-1 के बाद सबसे तेज मानी जाने वाली यह अंतरराष्ट्रीय रेसिंग श्रृंखला India में रेस आयोजित करने की संभावनाओं को तलाश रही है.

इसी कड़ी में जापान रेस प्रमोशन कॉरपोरेशन (जेआरसी) का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिला. India में सुपर फार्मूला का सपना जमीन पर उतरा. जेआरसी के प्रतिनिधिमंडल में योशिहिसा उएनो (प्रेसिडेंट), ताकुया होरी (टेक्निकल डायरेक्टर), ताकाशी मात्सुई (जीएम, कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी) और गेंकी मियूरा (असिस्टेंट मैनेजर, इंटरनेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग) शामिल थे.

इस टीम ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया से मुलाकात की. बातचीत के दौरान India में सुपर फॉर्मूला रेसिंग आयोजित करने की रुचि स्पष्ट रूप से सामने आई. प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-25 स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट का भी निरीक्षण किया, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला विश्वस्तरीय रेस ट्रैक है. यह वही सर्किट है, जहां 2011 से 2013 के बीच फॉर्मूला-1 ग्रां प्री का आयोजन हुआ था.

सुपर फॉर्मूला के अधिकारी ट्रैक की संरचना, तकनीकी व्यवस्था और आयोजन की संभावनाओं को परखने पहुंचे. उनकी यह यात्रा India को सुपर फॉर्मूला कैलेंडर में नई मंजिल बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है. 50 साल पुरानी रेसिंग परंपरा: दुनिया की निगाहें 1973 से चल रही इस रेसिंग सीरीज ने 2023 में अपने 50 साल पूरे किए. यह दुनिया भर के दिग्गज ड्राइवरों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है.

सुपर फार्मूला की खासियत यह है कि यह प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का मंच देती है. 2024-25 का सीजन खास है, क्योंकि 17 वर्षीय जूजू नोदा इस प्रतियोगिता की पहली जापानी महिला ड्राइवर बनीं—जो महिला सशक्तिकरण और मोटरस्पोर्ट में बढ़ते अवसरों का बड़ा उदाहरण है.

तकनीक और लोकप्रियता का अनूठा संयोजन सुपर फार्मूला का आधुनिक एसएफजीओ प्लेटफॉर्म रेसों के दौरान ड्राइवरों का रीयल-टाइम डेटा दुनिया भर के प्रशंसकों तक पहुंचाता है. इसके 50,000 से अधिक ग्लोबल यूजर्स हैं.

social media प्लेटफॉर्म– खासतौर पर यूट्यूब और एक्स पर इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और हर साल दर्शकों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. इस सुपर फॉर्मूला की मेजबानी से India को कई लाभ मिलेंगे, जिनमें मोटरस्पोर्ट उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान, युवा ड्राइवरों को विश्वस्तरीय प्रतिभा से सीखने का मौका, खेल पर्यटन के जरिए निवेश और रोजगार और देश की छवि एक उभरते रेसिंग हब के तौर पर मजबूत होगी.

पीकेटी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें